बिहार के मैट्रिक परीक्षा 2020 में दूसरे स्थान प्राप्त करने वाले दुर्गेश को सम्मानित किए पूर्व मंत्री आलोक मेहता एवं अपोलो डेंटल के निदेशक

बिहार के मैट्रिक परीक्षा 2020 में दूसरे स्थान प्राप्त करने वाले दुर्गेश को सम्मानित किए पूर्व मंत्री आलोक मेहता एवं अपोलो डेंटल के निदेशक
शिक्षाविदों व साहित्यकारों ने बिहार सेकंड टॉपर दुर्गेश को आशीर्वचनोंं और उज्जवल भविष्य की कामना की 

समस्तीपुर ब्यूरो अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 29 मई,2020 ) । समस्तीपुर के उजियारपुर विधानसभा के मालती गाॅव के छात्र  दुर्गेश कुमार को सम्मानित करने पहुंचे बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह उजियारपुर विधायक आलोक कुमार मेहता जी, एवं अपोलो डेंटल के एम डी डॉक्टर ज्ञानेंद्र कुमार।दोनों ने उक्त छात्र को संयुक्त रूप से सम्मानित किया। अपने संबोधन में आलोक कुमार मेहता ने कहा कि यह बहुत गर्व की बात है कि हमारे जिला के छात्र बिहार में दूसरा स्थान प्राप्त किया है मालती गांव का नाम रोशन किया है। बहुत अच्छी अच्छी स्थिति नहीं होने के बावजूद यह अपने मेहनत और लगन से सफलता हासिल किए हैं यह गुदड़ी के लाल के रूप में देखे जाते हैं मैं दुर्गेश कुमार को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं और उनके आगे की पढ़ाई के लिए जहां तक हो मैं हर संभव सहायता एवं मार्गदर्शन करने का प्रयास करूंगा।
इस अवसर पर अपोलो डेंटल के निदेशक प्रमुख डॉo ज्ञानेंद्र कुमार बताते हैं कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती है, अगर आपने लगान और निष्ठा हो तो कठिन से कठिन परीक्षा पास कर सकते हैं इसका जीता जागता उदाहरण दुर्गेश कुमार के रूप में प्रस्तुत किया गया है, मधुबन के किसान परिवार में जन्म लेने के बावजूद भी यह अपने लक्ष्य भटके नहीं और सफलता हासिल की है। इस अवसर पर आरएलएसपी जिला अध्यक्ष आनंद कुशवाहा लोजपा समस्तीपुर प्रखंड अध्यक्ष नीरज भारद्वाज शिक्षक राकेश कुमार विकास कुमार दीपक मिश्रा मालती पंचायत के सरपंच मुखिया व अन्य ग्रामीणों ने भी दुर्गेश को बधाई दिया। 
वहीं दूसरी ओर बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में श्री कृष्ण उच्च माध्यमिक विद्यालय जितवारपुर के छात्र दुर्गेश कुमार द्वारा 480 अंक प्राप्त कर सूबे में दूसरा स्थान प्राप्त करने पर शिक्षाविदों व साहित्यकारों ने उनके निवास स्थान पर जाकर अपने आशीर्वचनो से आप्लावित एवं उज्जवल भविष्य की कामना की है l पूर्व प्राचार्य व साहित्यकार राजकुमार राय "राजेश ", अवकाशप्रात रेल कर्मचारी व साहित्यकार रामाश्रय राय "राकेश ", अवकाशप्राप्त शिक्षक जगदीश प्रसाद यादव , अवकाशप्राप्त प्राचार्य हरि नारायण राय तथा देसुआ हाई स्कूल के शिक्षक रंजीत कुमार राय आदि ने बुके, शाल , मोमेंटो तथा पुस्तके देकर छात्र दुर्गेश को मिथिला के परम्परानुसार पाग-माला पहना कर सम्मानित किया l पूर्व प्राचार्य व साहित्यकार राजकुमार राय "राजेश " ने कहा कि दुर्गेश ने अपनी प्रतिभा के बदौलत बिहार के साथ-साथ समस्तीपुर जिले को सम्मान दिलाया है। यह हमारे लिए गर्व की बात है। कहा कि प्रतिभा स्थान या वातावरण की मोहताज नहीं होती। इसी का परिणाम है कि ग्रामीण छात्रों का विशेष दबदबा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों ने अपने परिश्रम एवं लगन की बदौलत सफलता पाई है। 
अपने उद्द्गार व्यक्त करते हुए अवकाशप्रात रेल कर्मचारी व साहित्यकार रामाश्रय राय "राकेश "  ने कहा कि बच्चे ही हमारे देश के सुंदर व सुदृढ़ भविष्य के निर्माता है। बच्चे का भविष्य उनके आज पर निर्भर करता है। उनकी वर्तमान आदतें, संस्कार, बौद्ध‍िक क्षमता और तौर-तरीके ही उनके कल का निर्माण करते हैं। उन्होंने ऐसी कई प्रेरक घटनाएं भी सांझा कि जिन्होंने जीवन में काफी चीजों का अभाव होते हुए भी फर्श से अर्श तक का पहुंच कर अन्य लोगों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बने। अवकाश प्राप्त शिक्षक जगदीश प्रसाद यादव ने कहा कि दृढ़ इच्छा शक्ति के दम पर कठिन से कठिन लक्ष्य को आसानी से प्राप्त किया जा सकता है। इसलिए कभी भी जीवन में निराश नहीं होना चाहिए। जीवन को सफलता के शिखर तक ले जाने के लिए हमेशा सकारात्मक प्रयास करते रहना चाहिए। अवकाशप्राप्त प्राचार्य हरि नारायण राय ने कहा कि प्रतिभा को निखारने का प्रयास हो तो सफलता जरूर मिलती है। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Rajesh kumar verma 




Comments