लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर जी की 295 वी जयंती पर रिसर्च एंटी करप्शन इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो ने समस्त देशवासियों को शुभकामनाएं दिया

लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर जी की 295 वी जयंती पर रिसर्च एंटी करप्शन इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो ने समस्त देशवासियों को शुभकामनाएं दिया

समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट 
             राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेश सिंह पाल

अहिल्याबाई होल्कर केवल भारतीय ही नहीं विश्व की महिलाओं की प्रेरणा स्रोत हैं । लोक माता का जीवन ही समस्त मातृशक्ति का आदर्श है वे एक ऐसी महारानी  हुई जिन्हें पुण्य श्लोका लोकमाता तथा उनके जीते जी देवी कहकर संबोधित किया गया

लखनऊ/उत्तरप्रदेश ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 31 मई , 2020 )।रिसर्च एंटी करप्शन क्राईम इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेश सिंह पाल ने लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर जी की 295 वी जयंती पर समस्त देशवासियों को शुभकामनाएं बधाई दिया है । श्री पाल ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहां की अहिल्याबाई होल्कर केवल भारतीय ही नहीं विश्व की महिलाओं की प्रेरणा स्रोत हैं । लोक माता का जीवन ही समस्त मातृशक्ति का आदर्श है वे एक ऐसी महारानी  हुई जिन्हें पुण्य श्लोका लोकमाता तथा उनके जीते जी देवी कहकर संबोधित किया गया । 31 मई सन् 1725 ई० के दिन चौड़ी गांव औरंगाबाद महाराष्ट्र में पिता मनको जी शिंदे माता सुशीलाबाई के घर में पुत्री अहिल्या का जन्म हुआ माता-पिता से ही धार्मिक संस्कार उन्हें विरासत  मिले थे । जब स्त्री शिक्षा न के बराबर थी। उस वक्त उन्होंने पढ़ना लिखना सिखा खंडेराव होलकर से शादी हुई और वह मालवा गई ।1754 मैं कुम्हेर के युद्ध में पति को खो दिया और उसके बाद बेटे की भी मृत्यु हो गई 1767 मैं इंदौर की शासक बनी कई बार युद्ध में अपनी सेना का नेतृत्व किया कई जगहों पर मंदिर सड़कें धर्मशाला  बनवाएं और अन्य लोक कल्याण के कार्य किए जिनके कारण ही वे धर्म परायणता न्याय प्रियता कुशल प्रशासक और नारी शक्ति का आदर्श सिद्ध हुई । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित । Published by Rajesh Kumar verma 

Comments