एक जून से 30 जून तक लॉकडाउन-5, रात 9 से सुबह 5 बजे तक बंदी रहेगी

एक जून से 30 जून तक लॉकडाउन-5, रात 9 से सुबह 5 बजे तक बंदी रहेगी

नागेंद्र प्र० सिन्हा 

स्कूल और कॉलेज जुलाई में खुल सकते हैं राज्य सरकारें स्कूल खोलने पर निर्णय लेंगी राज्य सरकार ।

दिल्ली,भारत ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 31 म ई,2020 ) । देश भर में एक जून से 30 जून तक लॉकडाउन-5 लागू करने का दिशा निर्देश किया सरकार ने जारी । इसके तहत रात 9 से सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन नियम के तहत बंद रहेगी । वहीं 08 जून से होटल,मॉल और रेस्टोरेंट खुलेंगे । इसके साथ ही 08 जून से मंदिर, मस्जिद,सिनेमा खुलेंगे । 30 जून तक कंटेनमेंट जोन बंद रहेंगे । एक महीने के लिए और बढ़ा लॉकडाउन कंटेनमेंट जोन के बाहर पूरी तरह से रहेेगी  छूट । बताया गया है कि एक जून से 30 जून तक अन-लॉक 1  30 जून तक लागू रहेंगी । गाइडलाइन के अनुसार कंटेनमेंट जोन के बाहर चरणों में छूट मिलेगी ।

अनलॉक-1 के लिए गाइडलाइन जारी की  गई ।  08 जून से धार्मिक स्थल शर्तों के साथ खुलेंगे । इसके साथ ही 08 जून से धार्मिक स्थल खोले जाएंगे । अनलॉक का दूसरा फेज जुलाई से शुरू होगा जिसमें स्कूल खोलने पर विचार बाद में होगा । स्कूल और कॉलेज जुलाई में खुल सकते हैं राज्य सरकारें स्कूल खोलने पर निर्णय लेंगी ।
तीसरे चरण में प्लेन,रेल पर निर्णय होगा। मेट्रो ट्रेन और हवाई सेवा पर फैसला होगा ।

समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा नागेंद्र प्र० सिन्हा की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Rajesh kumar verma

Comments