विश्व थैलीसीमिया दिवस के अवसर पर बिहार के 30 से अधिक संस्थाओं ने बिहार सरकार द्वारा अधिकृत ब्लड बैंकों में किया रक्तदान

विश्व थैलीसीमिया दिवस के अवसर पर बिहार के 30 से अधिक संस्थाओं ने बिहार सरकार द्वारा अधिकृत ब्लड बैंकों में किया रक्तदान
         रक्तदान शिविर में रक्तदान करते सनातन समूह के सदस्य

अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट 

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 08 मई,20 )। विश्व थैलीसीमिया दिवस के अवसर पर बिहार के 30 से अधिक संस्थाओं ने बिहार सरकार द्वारा अधिकृत ब्लड बैंकों में  रक्तदान किया । आज ही रेडक्रॉस प्रांगण में   रक्तदान शिविर लगाकर सनातन रक्तदान समूह की ओर से एक प्रयास थैलिसीमिया बच्चों के लिये किया गया । जो लॉक डाउन के कारण रक्त की कमी से चिंतित हैं इन बच्चों को हर महीने या 20 दिन पर रक्त की आवश्यकता पड़ती है और ब्लड बैंक में खून की कमी होने के कारण समय पर इन्हें रक्त उपलब्ध नही हो पा रहा था ।

     सनातन रक्तदान समूह के संस्थापक अविनाश कु० बादल सिंह ने कहा  सनातन रक्तदान समूह सदैव असहाय मरीजो के साथ है और सदैव रक्तदान शिविर लगाकर लोगो को जागरूक करने को संकल्पित है।
 इस मुहिम को सफल बनाने में  रौशन झा,पंकज कु ,अमित सिंह  ,आशीष कु ब्लड बैंक पर उपस्थित रहे ।
आज रक्तदान करने वाले युवा हैं मुकेश कुमार,आलोक कुमार,अंकित चौधरी, प्रशांत कुमार,निखिल कुमार, रौशन कुमार, उदय शंकर राय, कन्हैया कुमार, दिनेश कुमार गुलयानी, सोनू कुमार । रक्त संग्रह कर सदर अस्पताल ब्लड बैंक समस्तीपुर को दिया गया । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma

Comments