विकास कुमार ने 405 अंक लाकर बिहार बोर्ड में प्रथम श्रेणी हासिल किया अपने पंचायत काजी रसलपुर का नाम रोशन किया।

विकास कुमार ने 405 अंक लाकर बिहार बोर्ड में प्रथम श्रेणी हासिल किया 

अपने पंचायत काजी रसलपुर का नाम रोशन किया।

                                 बिहार बोर्ड परीक्षा में प्रथम स्थान से उतीर्ण छात्र विकास कुमार

समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट 


बेगूसराय,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 31 मई,20 )। विकास कुमार ने 405 अंक लाकर बिहार बोर्ड में प्रथम श्रेणी हासिल किया । वही अपने पंचायत काजी रसलपुर का नाम रोशन किया। मालूम हो कि विकास कुमार के पिता मनोज चौधरी एक किसान है जो अपने बच्चों के भविष्य के लिए दिन रात मेहनत कर कर इस मुकाम पर खड़ा कर दिया ।

जिससे प्रखंड वासियों में खुशी का माहौल व्याप्त है, विकास कुमार की मां नूतन देवी ने बताया कि विकास कुमार छोटी उम्र से पढ़ाई में रुचि दिख रहे थी इनके शिक्षक एवं गुरुजनों का आशीर्वाद का फल है जो अपने प्रखंड का नाम रोशन किया है, विकास कुमार की पढ़ाई लिखाई ज्ञान कमल गुरुकुल कोचिंग संस्थान से हो रहे थी, कोचिंग संस्थान का डायरेक्टर नितेश कुमार ने बताया कि अपने प्रखंड का तो नाम रोशन किया ही है अपने गुरुजन का मान सम्मान बढ़ाया है, विकास कुमार कि आगे यह अच्छा है कि वह पढ़ लिख कर डॉक्टर बने विकास कुमार के  गुरुजन ने बताया कि आगे भविष्य की पढ़ाई में हमेशा मार्गदर्शन करूंगा जिनसे आगे की पढ़ाई में कोई दिक्कत न हो आदि कोई परेशानी होती है हम आर्थिक मदद भी करेंगे।

समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा जगन्नाथ दास की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Rajesh kumar verma

Comments