लॉकडाउन पालन को लेकर मथुरापुर ओपी ने निकाला फ्लैग मार्च चोरी करते रंगे हाथ दो चोर पुलिस हिरासत में
लॉकडाउन पालन को लेकर मथुरापुर ओपी ने निकाला फ्लैग मार्च
मथुरापुर ओपी पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
चोरी करते रंगे हाथ दो चोर पुलिस हिरासत में
शशिभूषण कर्ण की रिपोर्ट
वारिसनगर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 05 मई,20 )। लॉकडाउन अनुपालन के साथ ही कोरोना संक्रमण महामारी से बचाव को लेकर मथुरापुर ओपी ने निकाला फ्लैग मार्च । जानकारी के अनुसार वारिसनगर आज थाना प्रभारी संजय सिंह द्वारा मथुरापुर ओपी से फ्लैग मार्च किया गया । वहीं दूसरी समाचार के अनुसार दो चोर चोरी करते रंगे हाथ पकड़ाया । मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि मंगलवार करीब 01 बजे दिन में मथुरापुर घाट पर दो चोर चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ाया । दुकानदार आकाश कुमार के अनुसार एक चोर बाहर खड़ा था तथा दूसरा एलबेस्टर उठा कर अंदर घुसा हुआ था राहगीरों को देख दूसरा भागने लगा । जिसे ग्रामीणों ने पकड़ लिया और मुझे फोन किया तो हम भागे भागे रामनगर से आये तो देखा कि मेरा चाचा दोनों को पकड़े हुए हैं, तब जाकर ओपी को खबर दी मौके पर पहुंची ओपी पुलिस ने दोनों को अपने कब्जे में ले लिया । हिरासत में लिऐ गए चोर की पहचान मोहम्द राजा,18 तथा दूसरा अमित कुमार19 के रुप में हुआ है । उपरोक्त बात की पुष्टि ओपी प्रभारी संजय सिंह ने किया है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा शशिभूषण कर्ण की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।
Published by Rajesh kumar verma
मथुरापुर ओपी पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
चोरी करते रंगे हाथ दो चोर पुलिस हिरासत में
शशिभूषण कर्ण की रिपोर्ट
वारिसनगर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 05 मई,20 )। लॉकडाउन अनुपालन के साथ ही कोरोना संक्रमण महामारी से बचाव को लेकर मथुरापुर ओपी ने निकाला फ्लैग मार्च । जानकारी के अनुसार वारिसनगर आज थाना प्रभारी संजय सिंह द्वारा मथुरापुर ओपी से फ्लैग मार्च किया गया । वहीं दूसरी समाचार के अनुसार दो चोर चोरी करते रंगे हाथ पकड़ाया । मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि मंगलवार करीब 01 बजे दिन में मथुरापुर घाट पर दो चोर चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ाया । दुकानदार आकाश कुमार के अनुसार एक चोर बाहर खड़ा था तथा दूसरा एलबेस्टर उठा कर अंदर घुसा हुआ था राहगीरों को देख दूसरा भागने लगा । जिसे ग्रामीणों ने पकड़ लिया और मुझे फोन किया तो हम भागे भागे रामनगर से आये तो देखा कि मेरा चाचा दोनों को पकड़े हुए हैं, तब जाकर ओपी को खबर दी मौके पर पहुंची ओपी पुलिस ने दोनों को अपने कब्जे में ले लिया । हिरासत में लिऐ गए चोर की पहचान मोहम्द राजा,18 तथा दूसरा अमित कुमार19 के रुप में हुआ है । उपरोक्त बात की पुष्टि ओपी प्रभारी संजय सिंह ने किया है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा शशिभूषण कर्ण की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।
Published by Rajesh kumar verma
Comments