नेक नियत मंजिल आसान
नेक नियत मंजिल आसान
मुहम्मद जावेद मल्लिक राजेश कुमार वर्मा
खिदमत ए आवाम युवा समिति से सखावत अंसारी
गाजियाबाद,उत्तरप्रदेश ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 08 मई,20 ) । आपने यह तो सुना ही होगा अगर आप दिल से किसी की मदद करना चाहो तो कोई मुश्किल नहीं है। ऐसा ही कर्तव्य आज हमारे जावेद मलिक साहब जो समाज सेवक हैं उन्होंने कर दिखाया । नेक नियत मंजिल आसान वाली कहावत चरितार्थ पूरा पढ़े।
बुधवार 6 मई 2020 को मध्यप्रदेश के एक भाई का फोन जावेद मलिक साहब के पास जो खिदमत ए आवाम युवा समिति के कार्यालय मंत्री है गाजियाबाद लोनी क्षेत्र में रहते हैं, वो बताते हैं उनके पास एक फोन आया जो गांव धर्मपुर जनपद समस्तीपुर,(बिहार) से था । कुछ जरूरतमन्द परिवार है, उनको राशन की सख्त जरूरत है, कृपया आप उनकी मदद करवायें। जावेद मलिक ने कहा ठीक है कोशिश करते हैं। जबकि उनका बिहार में किसी तरह का कोई भी सम्बन्ध नहीं था, फिर भी उन्होंने खूब सोचा और हाँ कह दिया। जावेद मलिक साहब ने सोचा मेरा तो बिहार में कोई जानने वाला भी नहीं है। अब मदद कैसे पहुँचाऊँ, कुछ सोचने के बाद दिमाग में आया सोशल मीडिया पर बिहार के समाजसेवियों को खोजा, बहुत से समाज सेवी की लिस्ट आई जिनमे एक थे राजेश कुमार भाई ,जिनका परिचय उसी इलाके से था , फिर जावेद मलिक जी ने राजेश भाई जी से बात की और अपना परिचय देकर उन परिवारों के बारे में बताया,राजेश जी ने पूछा आपका क्या सम्बन्ध है, जावेद मलिक जी बोले मेरा कोई सम्बन्ध नही, हमारे मध्यप्रदेश के साथी आबिद मंसूरी के जानकार है। इतना सुनने के बाद राजेश जी ने उन परिवारों की मदद की।
जावेद मलिक ने कहा की में राजेश भाई का बहुत बहुत आभार प्रकट किया है की उन्होंने इनकी बात को समझा और उन परिवारों की मदद की।
मैं जावेद भाई के इस हौसले को सलाम करता हूं। खिदमत ए आवाम युवा समिति से सखावत अंसारी की रिपोर्ट राजेश कुमार वर्मा द्वारा समस्तीपुर कार्यालय से सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma
मुहम्मद जावेद मल्लिक राजेश कुमार वर्मा
खिदमत ए आवाम युवा समिति से सखावत अंसारी
गाजियाबाद,उत्तरप्रदेश ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 08 मई,20 ) । आपने यह तो सुना ही होगा अगर आप दिल से किसी की मदद करना चाहो तो कोई मुश्किल नहीं है। ऐसा ही कर्तव्य आज हमारे जावेद मलिक साहब जो समाज सेवक हैं उन्होंने कर दिखाया । नेक नियत मंजिल आसान वाली कहावत चरितार्थ पूरा पढ़े।
बुधवार 6 मई 2020 को मध्यप्रदेश के एक भाई का फोन जावेद मलिक साहब के पास जो खिदमत ए आवाम युवा समिति के कार्यालय मंत्री है गाजियाबाद लोनी क्षेत्र में रहते हैं, वो बताते हैं उनके पास एक फोन आया जो गांव धर्मपुर जनपद समस्तीपुर,(बिहार) से था । कुछ जरूरतमन्द परिवार है, उनको राशन की सख्त जरूरत है, कृपया आप उनकी मदद करवायें। जावेद मलिक ने कहा ठीक है कोशिश करते हैं। जबकि उनका बिहार में किसी तरह का कोई भी सम्बन्ध नहीं था, फिर भी उन्होंने खूब सोचा और हाँ कह दिया। जावेद मलिक साहब ने सोचा मेरा तो बिहार में कोई जानने वाला भी नहीं है। अब मदद कैसे पहुँचाऊँ, कुछ सोचने के बाद दिमाग में आया सोशल मीडिया पर बिहार के समाजसेवियों को खोजा, बहुत से समाज सेवी की लिस्ट आई जिनमे एक थे राजेश कुमार भाई ,जिनका परिचय उसी इलाके से था , फिर जावेद मलिक जी ने राजेश भाई जी से बात की और अपना परिचय देकर उन परिवारों के बारे में बताया,राजेश जी ने पूछा आपका क्या सम्बन्ध है, जावेद मलिक जी बोले मेरा कोई सम्बन्ध नही, हमारे मध्यप्रदेश के साथी आबिद मंसूरी के जानकार है। इतना सुनने के बाद राजेश जी ने उन परिवारों की मदद की।
जावेद मलिक ने कहा की में राजेश भाई का बहुत बहुत आभार प्रकट किया है की उन्होंने इनकी बात को समझा और उन परिवारों की मदद की।
मैं जावेद भाई के इस हौसले को सलाम करता हूं। खिदमत ए आवाम युवा समिति से सखावत अंसारी की रिपोर्ट राजेश कुमार वर्मा द्वारा समस्तीपुर कार्यालय से सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma
Comments