भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी ने दिया एक दिवसीय धरना
भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी ने दिया एक दिवसीय धरना
हड़ताल के दौरान मृत शिक्षकों के परिवार को 05 लाख की राशि के साथ ही उनके परिवार को पेंशन देने की किया मांग
धरना पर बैठे कम्युनिस्ट नेतागण
शशिभूषण कर्ण की रिपोर्ट
वारिसनगर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 05 मई,20 )। आज वारिसनगर के पार्टी कार्यालय पर 05 सूत्री मांगों के साथ भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी के प्रखंड सचिव उपेंद्र महतो के नेतृत्व में धरना दी गई । धरना के माध्यम से इनलोगों ने सरकार से राशन से बचे जनता को राशन दिया जाय, बेमौसम बारिश, तूफान से हुऐ क्षति के लिए सभी किसानों को 25000 हेक्टर के हिसाब से मुआबजा दिया जाय। इसके साथ बाहर फं से छात्र, मजदूर को सरकारी खर्च से लाऐ जाने के साथ ही किसान की सभी प्रकार की ऋण माफ करने, हड़ताली शिक्षक को हड़ताल समाप्त कराते हुए ,साथ में हड़ताल के दौरान मृत शिक्षकों के परिवार को 05 लाख रूपये की राशि देनदेने के साथ ही उनके परिवार को पेंशन भी दिया जाए । उक्त मौके पर राजकुमार साह, मोहम्द वासिद, रामदेव पासवान, जबाहर रॉय, मोहम्द राफे, रजिन्दर चौधरी, यगेन्द्र चौधरी, अमरेंद्र रॉय, समेत दर्जनों मौजूद थे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा शशिभूषण कर्ण की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।
Published by Rajesh kumar verma
हड़ताल के दौरान मृत शिक्षकों के परिवार को 05 लाख की राशि के साथ ही उनके परिवार को पेंशन देने की किया मांग
धरना पर बैठे कम्युनिस्ट नेतागण
शशिभूषण कर्ण की रिपोर्ट
वारिसनगर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 05 मई,20 )। आज वारिसनगर के पार्टी कार्यालय पर 05 सूत्री मांगों के साथ भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी के प्रखंड सचिव उपेंद्र महतो के नेतृत्व में धरना दी गई । धरना के माध्यम से इनलोगों ने सरकार से राशन से बचे जनता को राशन दिया जाय, बेमौसम बारिश, तूफान से हुऐ क्षति के लिए सभी किसानों को 25000 हेक्टर के हिसाब से मुआबजा दिया जाय। इसके साथ बाहर फं से छात्र, मजदूर को सरकारी खर्च से लाऐ जाने के साथ ही किसान की सभी प्रकार की ऋण माफ करने, हड़ताली शिक्षक को हड़ताल समाप्त कराते हुए ,साथ में हड़ताल के दौरान मृत शिक्षकों के परिवार को 05 लाख रूपये की राशि देनदेने के साथ ही उनके परिवार को पेंशन भी दिया जाए । उक्त मौके पर राजकुमार साह, मोहम्द वासिद, रामदेव पासवान, जबाहर रॉय, मोहम्द राफे, रजिन्दर चौधरी, यगेन्द्र चौधरी, अमरेंद्र रॉय, समेत दर्जनों मौजूद थे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा शशिभूषण कर्ण की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।
Published by Rajesh kumar verma
Comments