मोक्षधाम में कोरोना संक्रमित का अंतिम संस्कार करने पहुंचे लोगों का ग्रामीण ने किया विरोध,उग्रभीड़ ने किया सड़क जाम
मोक्षधाम में कोरोना संक्रमित का अंतिम संस्कार करने पहुंचे लोगों का ग्रामीण ने किया विरोध,उग्रभीड़ ने किया सड़क जाम
पुलिस -पब्लिक में हुई तीखी नोकझोंक
समस्तीपुर ब्यूरो अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट
ग्रामीण इतने उग्र हो थे कि पुलिस पर भी पथराव कर दिया
समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 30 म ई,2020 ) । समस्तीपुर मोक्षधाम में कोरोना संक्रमित शव का अंतिम संस्कार करने पहुंचे लोगो का स्थानीय ग्रामीण ने किया विरोध ।
स्थानीय ग्रामीणों की उग्र भीड़ ने किया सड़क जाम कर प्रशासन विरोधी नारेबाजी । मिली जानकारी के अनुसार समस्तीपुर के मोक्षधाम बाईपास में कोरोना पॉजिटिव मरीज के शव के दाह संस्कार का विरोध किया है। इस दौरान ग्रामीण इतने उग्र हो गए कि पुलिस पर भी पथराव कर दिया। दरअसल, कोरोना पॉजिटिव युवक की मौत के बाद मुफस्सिल थाना इलाके के मोक्षधाम में उसके शव का अंतिम संस्कार किया जा रहा था ।
इस दौरान ग्रामीणों को जब इस बात की जानकारी मिली तो वे उग्र हो गए और इसका विरोध किया। बाद में ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। इसके बाद लोगों को पुलिस ने खदेड़ना शुरू किया और और लाठीचार्ज कर दिया।
फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है।
स्थानीय लोगो को भय है कि कोरोना संक्रमण की दाह-संस्कार से वातावरण में कोरोना संक्रमण महामारी वायरस वातावरण में फैल सकता है। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट
प्रकाशित । Published by Rajesh kumar Verma
Comments