लॉक डाउन के नियम अनुपालन करने की अपील पुलिस के द्वारा लगातार की जा रही है लेकिन डाक घर के सामने खुलकर हो रहा उल्लंघन

लॉक डाउन के नियम अनुपालन करने की अपील पुलिस के द्वारा लगातार की जा रही है लेकिन डाक घर के सामने खुलकर हो रहा उल्लंघन


                  सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन

अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 03 मई,20 )। समस्तीपुर शहर में पुलिस के द्वारा लगातार लॉक डाउन का पालन करने की अपील की जाती है लेकिन डाक घर के सामने हो रहा खुलकर उल्लंघन । मालूम है कि समस्तीपुर ग्रीन जोन में है और लगातार अधिकारियों का प्रयास और पुलिस की 24 घंटे की दिन रात लगातार अपने फर्ज को निभाते हुए जिला वासियों को महामारी कोरोना के संक्रमण से बचने का प्रयास जारी है । 




लेकिन लोगों मे जागरूकता और महामारी की विनाशकारी भयावता की  अनदेखी के कारण लाख समझने के बाद भी लॉक डाउन का उल्लंघन खुलकर कर रहे है । जिससे जिला में भी इस महामारी की संक्रमण का खतरा हो सकता है। समस्तीपुर डाक घर के सामने सैकड़ो की संख्या में महिला और पुरुष डाक घर मे पैसे आने के बाद पैसा निकालने वाले कि भीड़ 10 बजे से ही लग जाता है जो आने वाला समय में बहुत बड़ी मुसीबत साबित हो सकती है।
लोगो से अपील है कि कृपया लॉक डाउन में सोशल डिस्टेंस का पालन करे और बहुत जरूरी होने पर ही घर से निकले। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma

Comments