कोरोना वायरस संक्रमण की जांच को लेकर खानपुर प्रखंड में तीन क्वारेंटाईन सेंटर बनाया गया

कोरोना वायरस संक्रमण की जांच को लेकर खानपुर प्रखंड में तीन क्वारेंटाईन सेंटर बनाया गया 


इंक्वायरी टाईम सेंटर का अनुमंडल प्रशासन ने किया निरीक्षण



कस्तूरबा गांधी विद्यालय मसीना, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मसीना एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खानपुर शामिल हैं

यशवंत कुमार चौधरी की रिपोर्ट 

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 06  मई, 20 ) । जिले के खानपुर प्रखंड क्षेत्र में कोरोना वायरस से बचाव को लेकर तीन जगहों पर क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं। इंक्वायरी टाइम सेंटरों का निरीक्षण आज अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी धर्मेश कुमार, खानपुर अंचलाधिकारी मोहम्मद रियाज शाहिद, प्रखंड कृषि पदाधिकारी त्रिलोकीनाथ ठाकुर ने किया। इस संबंध में अंचलाधिकारी मोहम्मद रियाज शाहिद ने बताया कि खानपुर प्रखंड क्षेत्र में तीन जगहों पर बाहर से आ रहे लोगों के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं। जिसमें कस्तूरबा गांधी विद्यालय मसीना, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मसीना एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खानपुर शामिल हैं। 

उन्होंने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन में 350 लोगों के लिए क्वॉरेंटाइन करने की व्यवस्था है जहां 35 शौचालय सहित अन्य व्यवस्थाएं उपलब्ध हैं।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आइसोलेट किए गए कुल लोगों की संख्या 84 है। निरीक्षण को पहुंचे पदाधिकारियों ने आज लोगों को डिजनी टिकट भी उपलब्ध करवाई जिसमें लोगों को थाली,गिलास, कटोरा, चुरा, गुड़,लूंगी गंजी इत्यादि सामग्री दिए गए हैं।अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी धर्मेश कुमार ने बताया कि अप्रवासी लोगों के अपने गांव वापस आने पर एकल लोगों के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पर आइसोलेशन की व्यवस्था की गई है ।  वहीं सपरिवार बच्चों के साथ बाहर से आने पर उन्हें कस्तूरबा गांधी विद्यालय में आइसोलेशन की व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर अंचल निरीक्षक भुवनेश्वर लाल, अंचल कार्यालय के कार्यपालक सहायक सोनू कुमार, शिक्षक महेश प्रसाद यादव, राकेश शर्मा, शिव कुमार चौधरी, रामवृक्ष राम आदि मौजूद थे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा यशवंत कुमार चौधरी की रिपोर्ट सम्प्रेषित । 
Published by Rajesh kumar verma

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित