प्रकृति की शान निराली, हरियाली है जान हमारी
प्रकृति की शान निराली, हरियाली है जान हमारी
शिवम् राज की रिपोर्ट
प्रकृति की शान निराली, हरियाली है जान हमारी |
समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 15 म ई,20 ) । प्रकृति की शान निराली, हरियाली है जान हमारी । उक्त कथन स्थानीय मथुरापुर निवासी रॉकी शर्मा जो मथुरापुर शर्मा टोला के स्थाई निवासी है । उन्होंने सुबह सुबह की प्रकृति के दृश्यों को छायांकन करते हुऐ जो तस्वीरेंं भेजी है मन को मोहने वाली है । सुबह में प्रकृत्ति का दृश्यमान ही ऐसा होता है कि आपका दिल और दिमाग साफ- सूथरा व शांतिपूर्वक के साथ ही स्वच्छ हो जाता है ।
मथुरापुर घाट के साथ ही बाजार समिति के पीछे का मनोरम दृश्य |
रॉकी शर्मा के द्वारा समस्तीपुर की हरियाली की कुछ मनमोहक तस्वीर वारिसनगर प्रखंड के बाजार समिति के पीछे प्रकृति के अद्भुत छायांकन आम जनमानस को लोकार्पित करते हुऐ पर्यावरण की सुरक्षा के साथ साथ जनमानस को प्रदूषण से मुक्त करने हेतू एक पौधा लगाने की अपील किया है । उपरोक्त तस्वीर रॉकी शर्मा ( Raa_daa_Rocky ) द्वारा प्रेस कार्यालय को सम्प्रेषित किया है ।
समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा शिवम् राज की रिपोर्ट प्रकाशित।
Published by Rajesh kumar verma
Comments