बाहुबली जदयू विधायक अमरेन्द्र पांडेय की विधानसभा सदस्यता खत्म करो- सुरेन्द्र प्रसाद सिंह

बाहुबली जदयू विधायक अमरेन्द्र पांडेय की विधानसभा सदस्यता खत्म करो- सुरेन्द्र प्रसाद सिंह

                गोपालगंज जनसंहार के खिलाफ 

                     माले कार्यकर्ताओं का धरना

समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट 



 

          विपक्षी नेताओं पर झूठे मुकदमें थोपना

                  बंद करें सरकार- आशिफ होदा


ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 31 मई 2020 ) । गोपालगंज तिहरे हत्याकांड के सुत्रधार बाहुबली जदयू विधायक अमरेन्द्र पांडेय की विधानसभा सदस्यता समाप्त कर गिरफ्तार करने, जनसंहार पीड़ित को 1 करोड़ रूपये मुआवजा देने, लोकतंत्र का दमन बंद करने, विपक्षी नेताओं पर मुकदमा थोपना बंद करने की मांग को लेकर अपने राज्यव्यापी विरोध दिवस के तहत समस्तीपुर के ताजपुर प्रखंड के फतेहपुर पंचायत में भाकपा माले कार्यकर्ताओं द्वारा रविवार को धरना दिया गया । इस दौरान कार्यकर्ता अपने-अपने अपने बाहों पर काली पट्टी बांधकर मांगों से संबंधित नारे लिखे तख्तियां लेकर नारे लगा रहे थे ।



कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत सचिव मनोज सिंह ने किया. सूर्यदेव सिंह, सोनिया देवी, अनीता देवी, मोतीलाल साहब, रंजीत सिंह समेत अन्य कई वक्ताओं ने मौके पर आहूत सभा को संबोधित किया ।
बतौर मुख्य वक्ता सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि तथाकथित सुशासन के नाम पर सत्ता चलाने वाली जदयू-भाजपा की सरकार अपराधी- माफिया, दलाल, विचौलिया, दबंगों को सह देकर दलित- गरीबों को प्रताड़ित करबा रही है। प्रखंड से लेकर संपूर्ण राज्य में प्रतिदिन अनगिनत अपराध की घटनाएं धरती है। सत्ता के फायदे से सरकार अपराधी को हमेशा बचाने ताक में रहती है। इसके खिलाफ जनांदोलन कर आगामी चुनाव में सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने की अपील आमजनों से की।
 वहीं दूसरी ओर प्रखंड के शाहपुर बधौनी पंचायत में माले जिला कमिटी सदस्य सह इनौस जिला सचिव आशिफ होदा की अध्यक्षता में धरना का आयोजन किया गया. मौके पर नौशाद तौहिदी, मो० एजाज़ आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे ।


अपने अध्यक्षीय भाषण में आशिफ होदा ने कहा कि सरकार जदयू के बाहुबली विधायक की सदस्यता खारिज कर अविलंब उन्हें गिरफ्तार करें अन्यथा आंदोलन तेज किया जाएगा।

समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित । Published by Rajesh kumar verma

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित