जिला प्रशासन के आदेश पर सब्जी विक्रेताओं से रक्त का नमूना कोरोना संक्रमण जांच के लिया गया
जिला प्रशासन के आदेश पर सब्जी विक्रेताओं से रक्त का नमूना कोरोना संक्रमण जांच के लिया गया
रक्त नमूूना संंग्रह
दरभंगा ब्यूरो चन्दन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
दरभंगा, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 30 मई,20 ) । दरभंगा जिला प्रशासन के आदेश पर सब्जी विक्रेताओं से रक्त का नमूना कोरोना संक्रमण जांच के लिया गया । मिली जानकारी के अनुसार बहेरी प्रखंड के स्वास्थ्य केंद्र बहेरी में जिला अधिकारी के आदेशों पर बहेरी के कुछ सब्जी व्यवसायियों को लाकर कोरोना संक्रमण जांच के लिए रक्त का सैंपल लिया गया ।
जिसमें बहेरी अंचलाधिकारी, सीईओ विमल कुमार, बहेरी थाना अध्यक्ष राजन कुमार ने दल बल के साथ 20 सब्जी व्यवसायियों को लाए और उन लोगों का रक्त का सैंपल लिया । उन लोगों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया । बहेरी के डॉक्टर चिकित्सा प्रभारी बीडी महतो ने उक्त जानकारी दिए । समस्तीपुर कार्यालय से चन्दन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित । Published by Rajesh kumar verma
Comments