नवादा में जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा की अध्यक्षता में सभी वरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित

नवादा में जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा की अध्यक्षता में सभी वरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित


नवादा से आकाश कुमार सिंह की रिपोर्ट 

वरीय पदाधिकारी प्रखंड स्तर पर बने क्वॉरेंटाइन सेंटरों पर सुबह-सुबह पहुंचे निरीक्षण करने जिलाधिकारी के आदेश का किया गया अनुपालन


नवादा, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 14 मई,20 ) । नवादा में जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा की अध्यक्षता में सभी वरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई । आज सभी वरीय अपने अपने प्रखंड के क्वॉरेंटाइन सेंटर का जायजा लेने पहुंचे । वहां के सभी व्यवस्था को जाना किसी प्रकार की कमी ना रह जाए इसकी समीक्षा की गई । पीने के पानी ,नाश्ता ,भोजन की गुणवत्ता के साथ प्रवासी श्रमिकों को मुहैया कराया जा रहा है । उन्हें मच्छरदानी या गुड नाइट साथ में बाल्टी ,वस्त्र ,बर्तन आदि भी दिया गया है । किसी प्रकार का उन्हें परेशानी न हो इसकी जांच वरीयपदाधिकारी के द्वारा किया गया ।

 प्रवासी श्रमिकों के लिए स्किल डेवलपमेंट अंतर्गत उनकी सूची तैयार की जा रही है । उनका बैंक अकाउंट नंबर भी लिया जा रहा है । उनकी दक्षता देखा जा रहा है ताकि उन्हें नवादा जिले में ही रोजगार मुहैया कराया जा सके । वहीं जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा के आदेशानुसार सभी वरीय पदाधिकारी प्रखंड स्तर पर बने क्वॉरेंटाइन सेंटरों पर सुबह-सुबह निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने योगा, चाय, नाश्ता आदि सुविधाओं का जायजा लिया एवं प्रवासी श्रमिकों से आवश्यक जानकारी हासिल की। इस अवसर पर सहायक समाहर्ता साहिला ,उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी उपस्थित थे । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा आकाश कुमार सिंह की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Rajesh kumar verma

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित