राजनीति रूपी ताश के पत्ते का जोकर है उपेन्द्र कुशवाहा: मनोज लाल दास "मनु"

राजनीति रूपी ताश के पत्ते का जोकर है उपेन्द्र कुशवाहा: मनोज लाल दास "मनु"

अनूप नारायण सिंह की रिपोर्ट 

अनशन पुतला दहन काला दिवस मात्र मीडिया में बने रहने के लिये नौटंकी

पटना, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 11 मई,20 )। जदयू  नेता व कभी रालोसपा के प्रवक्ता रह चुके मनोज लाल दास मनु ने उपेन्द्र कुशवाह के कभी अनशन तो कभी पुतला दहन तो आज के दो घण्टे के काला दिवस को नौटंकी बताते हुए कहा कि कुशवाहा केवल मिडिया में आने के लिये उनके द्वारा प्रायोजित हथकंडा है।इससे राज्य की जनता पर तो कोई फर्क नही पड़ेगा।इससे एक ही लाभ उपेन्द्र कुशवाहा को मिलेगा की वे इन सब कार्यक्रमों को दिखा कर अपने गठबंधन से विधानसभा में अधिक से अधिक टिकट झटक सके,जिससे वे लोक सभा चुनाव की तरह नोटो की कीमत पर दूसरे दल से नेता आयातित कर बेच सके।श्री कुशवाहा आज के राजनीतिक रूपी ताश के गड्डी का जोकर है।बिहार की जनता श्री कुशवाहा के चाल और चरित्र को अच्छी तरह जानती है।
                जदयू नेता मनोज लाल दास मनू

श्री मनु ने कहा कि किस मुँह से प्रवासी मजदूरों को दस हजार रूपये देने की बात कर रहे है।राजस्थान से लोग पैदल आ रहे है । महाराष्ट्र में लोग पैदल चले और ट्रेन से कट गए,उत्तराखंड में, बंगाल में,  झारखंड में, दिल्ली में बिहारियों की स्थिति खराब है । लेकिन एकबार भी वहां की सरकारों को नहीं कहा कि इन बिहारियों ने अपने हाथों से ,अपना खून जलाकर उनके प्रदेशो को सींचने का काम किया है।80 प्रतिशत का आधार कार्ड,राशन कार्ड ,ड्राइविंग लाईसेंस उनके प्रदेश के है तो फिर उन सबो को भोजन , चिकित्सा,की व्यबस्था क्यो नही ? आज जिस मीडिया की बात कर रहे है,उसमें भी तो कम से कम बयान भी इन सरकारों के खिलाफ देकर कम से कम बिहारियों का सहानुभूति तो लेते।अगर वहा की सरकारें इनकी देखभाल की होती तो आज वे बिहार नही आते जबकि उन सबो ने अपनी आधी जिंदगी उन प्रदेशो को बनाने में खर्च कर दिया। श्री कुशवाहा को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बोलने का कोई अधिकार नही है। मुख्यमंत्री बिहार के बाहर रह रहे करोड़ो लोगो को राहत पहुचाये और पहुंचा रहे है,उन्हें लाने की व्यबस्था भी कर रहे है।आज बाहर के लोंगों को बुलाने पर हाय तौबा करने बाले को बताना चाहिय की बाहर से आने बालो के साथ आ रहे सैकड़ों करोना रोगियों के लिये बिहार की जनता इन लोगो को कभी माफ नही करेगी।बिहार के श्री कुशवाहा ही एकमात्र ऐसे नेता है जिन्होंने इस विपदा की घड़ी में न तो कभी कोई राहत बांटी और नही अपने पार्टी की ओर से राहत सामग्री ही बांटी। उपरोक्त वक्तव्य मनोज लाल दास मनु ने पत्रकार को दिया । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अनूप नारायण सिंह की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित