रास्ता खराब रहने के कारण मां ने रास्ते में ही बच्ची को दिया जन्म

रास्ता खराब रहने के कारण मां ने रास्ते में ही बच्ची को दिया जन्म

                     रास्ते में ही जन्म दिया  

दोना पंचायत के पीएचसी में लटका ताला

प्रखंड अस्पताल में वसूली की गई अवैध राशि

आकाश कुमार सिंह की रिपोर्ट 

नवादा, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 05 मई,20 )। नवादा जिला के हिसुआ प्रखंड अन्तर्गत हिसुआ थाना क्षेत्र के दोना पंचायत के मुरकट्टा गांव की है । जहां मंगलवार की सुबह सुबोध यादव की पत्नी फुगली देवी को प्रसव कराने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य उप केंद्र दोना लाया गया । लेकिन हॉस्पिटल बंद था अस्पताल में ताला लटका हुआ था। इसी दौरान सुबोध को जल्दबाजी में निजी वाहन के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हिसुआ लेे जाया जा रहा था ।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सड़क खराब होने के कारण रास्ते में ही बच्चे को जन्म दिया गया। फिर उनको अस्पताल ले जाया गया और 2500 रुपया भी लिया गया । जब हमारे सहयोगी पत्रकार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हिसुआ पहुंचे तो पता चला कि ये प्रसव अस्पताल में हुआ है और पत्रकार को झूठ बोल कर अस्पताल के स्टाफ ने बात टाल दी।
सवाल ये उठता है कि अगर प्राथमिक स्वास्थ्य उप केंद्र दोना में डॉक्टर होते तो फिर उनको दिक्कत का सामना क्यूं करना पड़ता।
सरकार के द्वारा आयुष्मान भारत जैसी योजना लाई जाती है वहीं दूसरी ओर ऐसे ऐसे मामले सरकार की पोल खोलती है। जिसे जिले के बुद्धिजीवी लोग गौण करते हैं । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा आकाश कुमार सिंह की रिपोर्ट सम्प्रेषित । 
Published by Rajesh kumar verma

Comments