हिंदी पत्रकारिता दिवस पर पत्रकार बन्धुओंं के लिए दरभंगा NSUI ने जिलाधिकारी से किया माँग

हिंदी पत्रकारिता दिवस पर पत्रकार बन्धुओंं के लिए दरभंगा NSUI ने जिलाधिकारी से किया माँग

समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट

 मीडिया को नजर अंदाज करके पत्रकारों का मनोबल को नीचे करने का काम किया गया है: शादाब अख्तर

दरभंगा, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 30 मई,20 ) । हिन्दी पत्रकारिता दिवस के अवसर पत्रकार बन्धुओंं के लिए दरभंगा NSUI का जिलाधिकारी से किया माँग । दरभंगा  NSUI जिलाध्यक्ष सह कोरोना निगरानी समिति अध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ने प्रेस ब्यान के माध्यम से कहा की मुल्क का मजबूत स्तम्भ पत्रकार बंधुओ अपने जीवन को हथेली पर रख कोरोना योद्धा के रूप में सभी जगह से न्यूज़ संलग्न करते हैं । लेकिन जिला अधिकारी महोदय सदैव नजर अंदाज करते हुए पत्रकारो का सुरक्षा की कोई ख्याल नहींं रखे ।आज पुनः दरभंगा NSUI पत्रकारों के सुरक्षा हेतु निम्न माँग करती है ।

1 .सभी पत्रकार बन्धुओ के लिए स्पेशल मेडिकल टीम गठित कर कोरोना का जाँच किया जाय

2 .सभी पत्रकारों को सुरक्षित रहने हेतु सरकारी सुविधा उपलब्ध किया जाय ।

3 .सभी पत्रकारोंं को मासिक भत्ता निर्धारित कर भुगतान किया जाय ।

4 .सभी पत्रकारोंं को सरकारी इंंश्योरेस किया जाय।

5. पत्रकारो के लिए इस महामारी में विशेष पैकेज की व्यबस्था किया जाय ।

प्रदेश सचिव शादाब अख्तर  ने कहा मीडिया को नजर अंदाज करके पत्रकारों का मनोबल को नीचे करने का काम किया गया है इससे पूर्व भी दरभंगा NSUI जिलाधिकारी को हाथ जोड़कर आग्रह किया गया था लेकिन महोदय को जु तक नही रेंगा । वही मीडिया प्रभारी कालीचरन यादव ने कहा आज मेडियाओ के बजह से हर जगह का खबर एक दूसरे के बीच के साथ साथ जिलाधिकारी के दुआरा आयोजित आपतकालीन बैठक का खबर हम सभी के पास पहुँच पा रहा है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित । Published by Rajesh kumar verma

Comments