07 जून 2020 को बिहार सरकार के नाकामियों के विरोध में सपरिवार थाली पीटकर विरोध संदेश देने की राजद जिला महासचिव ललन यादव ने जनमानस से किया अपील
07 जून 2020 को बिहार सरकार के नाकामियों के विरोध में सपरिवार थाली पीटकर विरोध संदेश देने की राजद जिला महासचिव ललन यादव ने जनमानस से किया अपील
हसनपुर संवाददाता बिपिन कुमार की रिपोर्ट
ललन यादव ने सरकार पर सवाल खड़ा कर जनता को बताया कि यदि बिहार सरकार के माध्यम से पंचायत द्वारा प्रत्येक व्यक्ति के बीच मास्क वितरण किया गया तो फिर हाट बाज़ार में बिना मास्क लगाएं क्यों है ग्रामीण
हसनपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 06 जून,2020 )। 07 जून 2020 को बिहार सरकार के नाकामियों के विरोध में सपरिवार थाली पीटकर विरोध संदेश देने की राजद जिला महासचिव ललन यादव ने जनमानस से किया अपील । बताया जाता है कि विश्व खाद्य सुुुरक्षा दिवस के अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री के नाकामियों के विरुद्ध राज्यव्यापी विरोध को लेकर हसनपुर विधानसभा के वरीय राजद नेता सह समस्तीपुर राजद जिला महासचिव ललन यादव ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि रविवार 07 जून को दिन के 11 बजे से अपने अपने घरों के बाहर शोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए बिहार सरकार के नकामियो को लेकर सपरिवार के साथ थाली ताली पीट कर बिरोध कर सरकार को संदेश देना है कि आपने कोरोना जैसी इस महामारी में भी श्रमिक मजदूर को अपने हाल पर रोने को विवश् कर दिया है और ऊपर से अखवारों तक मजदूरों को रोजगार देने की बात करते हैं ! नीतीश जी पहले आप ज्वलंत में बताएं कि आपने अखबार के माध्यम से कोरोना बचाव के लिए पंचायत से मुखियाजी के द्वारा सेनिटाईजर साबुन मास्क आदि प्रत्येक व्यक्ति तक पहुँचने की बात कही है तो धरातल पर कहाँ है वो सब नीतीश जी..? श्री ललन यादव ने सरकार पर सवाल खड़ा कर जनता को बताया कि यदि बिहार सरकार के माध्यम से पंचायत द्वारा प्रत्येक व्यक्ति के बीच मास्क वितरण किया गया तो फिर हाट बाज़ार में क्यों बिना मास्क लगाएं हमारी मॉ बहन भाई बन्धु नज़र आ रहें हैं इसका आप जबाब दे नीतीश कुमार जी ! उनहोंने राजद गठबंधन परिवार से आह्वान करते हुए कहा कि आप सभी एक जुट होकर सरकार के गलत मानसिकता के बिरोध में 07 जून को थाली ताली पीट कर नीतीश सरकार की नाकामी को उजागर कर सरकार तक संदेश जारी करें । उपरोक्त वक्तव्य हमारे संवाददाता से वार्ता में जिला महासचिव ललन यादव ने बताया। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा बिपिन कुमार की रिपोर्ट प्रकाशित ।
Published by Rajesh kumar verma
Comments