10th बोर्ड की परीक्षा में अव्वल स्थान लाने वाली आकांक्षा कुमारी को मार्क इंडियन गैस एजेंसी ने किया सम्मानित

10th बोर्ड की परीक्षा में अव्वल स्थान लाने वाली आकांक्षा कुमारी को मार्क इंडियन गैस एजेंसी ने किया सम्मानित

समस्तीपुर ब्यूरो अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट


संस्थान के संचालक पुरुषोत्तम सिंह ने बताया कि या हम सबके लिए गर्व की बात है कि हमारे गांव समाज के बच्ची प्रखंड में अव्वल स्थान लाई है

आकांक्षा कुमारी बताती है कि आगे विज्ञान से इंटर करेगी और डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करेगी।

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 02 जून,2020 ) । जिले के वारिसनगर क्षेत्र के बिहार 10th बोर्ड की परीक्षा में अव्वल स्थान लाने वाली आकांक्षा कुमारी को मार्क इंडियन गैस एजेंसी ने किया सम्मानित । मालूम है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा आयोजित 10th बोर्ड की परीक्षा में प्रखंड वारिसनगर में अव्वल स्थान लाने वाली आकांक्षा कुमारी को मार्क इंडियन गैस एजेंसी छतनेश्वर‌ वारिसनगर के द्वारा सम्मानित किया गया। बताते चलें कि वार्षिक परीक्षा 2020 में प्रखंड में प्रथम स्थान लाने वाली वारिसनगर प्रखंड के छतनेश्वर के मिथिलेश चौधरी की पुत्री आकांक्षा कुमारी ने अव्वल स्थान प्राप्त किया। उसकी इस सफलता पर पूरा समाज  गौरवान्वित महसूस कर रहा है । इसी कड़ी में मार्क इंडेन गैस एजेंसी छतनेश्वर‌ के द्वारा आकांक्षा कुमारी को सम्मानित किया गया । मौके पर संस्थान के संचालक पुरुषोत्तम सिंह ने बताया कि या हम सबके लिए गर्व की बात है कि हमारे गांव समाज के बच्ची प्रखंड में अव्वल स्थान लाई है। मध्यवर्गीय परिवार में जन्म लेने के बाद भी अपनी प्रतिभा और मेहनत के बल पर यह स्थान प्राप्त की है और आगे भी अच्छा करने की संकल्प लेती है। आकांक्षा कुमारी बताती है कि आगे विज्ञान से इंटर करेगी और डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करेगी। इस अवसर पर आकांक्षा कुमारी के दादा रामदयाल चौधरी, मार्क इंडियन गैस एजेंसी के कर्मचारी शंभू राय राकेश कुमार, विक्की कुमार, विनय कुमार आदि लोग भी छात्रा को सम्मानित करने का काम किया और उसके उज्जवल भविष्य के लिए मार्गदर्शन करने का काम किया। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Rajesh kumar verma



Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित