खानपुर प्रखंड के ग्राम पंचायत शोभन में प्रधानमंत्री आवास योजना में धांधली की शिकायत की जांच के लिए बनी कमिटी द्वारा 15 दिन बाद भी जांच रिपोर्ट नहीं समर्पित किया गया

खानपुर प्रखंड के ग्राम पंचायत शोभन में प्रधानमंत्री आवास योजना में धांधली की शिकायत की जांच के लिए बनी कमिटी द्वारा 15 दिन बाद भी जांच रिपोर्ट नहीं समर्पित  किया गया

समस्तीपुर कार्यालय 

पंचायत के शोभन ग्रामवासी राजेश कुमार दास ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र प्रेषित किया है जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना में हुई धांधली और अनियमितता की बात को प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ मिलीभगत कर मामले को दबाने की बात कही है

06 जुलाई 2020 को प्रखंड कार्यालय पर करेंगे आत्मदाह 

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 19 जून,2020 ) । समस्तीपुर जिले के खानपुर प्रखंड के ग्राम पंचायत शोभन में प्रधानमंत्री आवास योजना में धांधली की शिकायत की जांच के लिए बनी कमिटी द्वारा 15 दिन बाद भी जांच रिपोर्ट नहीं समर्पित  किया गया है । मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि समस्तीपुर जिला के खानपुर प्रखंड के ग्राम पंचायत शोभन में प्रधानमंत्री आवास योजना में धांधली की शिकायत के बावजूद प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा 05 जून 2020 को जांच कमेटी गठन कर 03 दिनों के अंदर रिपोर्ट देने का आश्वासन दिया गया था । लेकिन अब तक जांच कमेटी में शामिल पदाधिकारियों के द्वारा जांच रिपोर्ट नहीं दिए जाने को लेकर ग्रामीणों में पुनः आक्रोश पनप रहा है। इसको लेकर आज पंचायत के शोभन ग्रामवासी राजेश कुमार दास ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र प्रेषित किया है ।

जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना में हुई धांधली और अनियमितता की बात को प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ मिलीभगत कर मामले को दबाने की बात कही है ।उन्होंने भेजे गए पत्र में पंचायत के ही निवासी सोने लाल महतो द्वारा पूर्व में इस मामले की की गई शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं होने पर विगत 05 जून 2020 को सोने लाल महतो द्वारा प्रखंड कार्यालय पर आत्मदाह किए जाने के प्रयास की बात का भी जिक्र किया है। उन्होंने प्रधानमंत्री से इस मामले में निष्पक्ष कार्रवाई नहीं होने पर पुनः शोषित वंचित गरीब लोगों के साथ 06 जुलाई 2020 को प्रखंड कार्यालय पर आत्मदाह किए जाने की घोषणा की है। इस संबंध में उन्होंने प्रधानमंत्री के अलावा बिहार सरकार के मुख्यमंत्री, समस्तीपुर के जिला अधिकारी एवं खानपुर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन की छाया प्रति भी प्रेषित की है।
ज्ञात हो कि इससे पूर्व शुभम पंचायत वासी सोनेलाल महत्व द्वारा विगत कई महीनों से इस मामले को लेकर लगातार शिकायतें की जा रही है तथा फिर भी विभागीय अधिकारियों द्वारा गलत तरीके से गलत लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास योजना का भुगतान निरंतर जारी है। विगत 5 जून 2020 को सोने लाल महतो द्वारा खानपुर प्रखंड कार्यालय पर आत्मदाह किए जाने की कोशिश के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी खानपुर ने इस मामले की जांच को लेकर 4 सदस्यों की कमिटी गठित की थी जिसमें प्रखंड कृषि पदाधिकारी त्रिलोकी नाथ ठाकुर, प्रभारी प्रखंड ग्राम पंचायत पर्यवेक्षक ठक्कन राम, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी प्रिंस कुमार झा, ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक राजकिशोर सदस्य बनाए गए थे । इस कमिटी को प्रखंड विकास पदाधिकारी खानपुर ने अपने कार्यालय पत्रांक 1035 दिनांक 5 जून 2020 के तहत पत्र प्रेषित करते हुए 3 दिनों के अंदर शोभन ग्राम पंचायत के समस्त प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों एवं शौचालय योजना की जांच कर रिपोर्ट सौंपने का जिम्मा सौंपा था। लेकिन दुखद बात यह है कि इस पत्र के निर्गत होने के 15 दिनों के बावजूद भी आज तक यह जांच कमेटी सोहन पंचायत में हुई अनियमितता एवं धांधली की जांच पूरी नहीं कर पाई है तथा रिपोर्ट भी अब तक नहीं सौंपा है। हालांकि पंचायत के वासी शिकायतकर्ता सोने लाल महतो एवं बिहार कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश महासचिव राजेश कुमार दास अब भी इस अनियमितता एवं धांधली की शिकायत के निष्पक्ष जांच के लिए विभिन्न कार्यालयों का चक्कर लगा रहे हैं।

समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा यशवंत कुमार चौधरी संवाद सूत्र द्वारा सम्प्रेषित रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Rajesh kumar verma

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित