युवाओं में वैश्विक महामारी कोविड-19 से उनमें उपजे मनोदशा में बदलाव लाने की मुहिम के तहत "सुरक्षित शनिवार" कार्यक्रम दूरदर्शन बिहार पर 13 जून को होगी प्रसारित

युवाओं में वैश्विक महामारी कोविड-19 से उनमें उपजे मनोदशा में बदलाव लाने की मुहिम के तहत "सुरक्षित शनिवार" कार्यक्रम दूरदर्शन बिहार पर 13 जून को होगी प्रसारित

                        सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम की तैयारी

समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट 

पटना, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 05 जून,2020 ) । बिहार राज्य शिक्षा परियोजना परिषद ,पटना(शिक्षा विभाग,बिहार सरकार) के तत्वावधान में समाज कल्याण विभाग ,बिहार सरकार की पहल पर बिहार के बच्चों व युवाओं में वैश्विक महामारी कोविड-19 से उनमें उपजे मनोदशा में बदलाव लाने की मुहिम से आज जुङने का अवसर मिला।इस अवसर पर मेरे द्वारा हेल्पलाइन नं जारी किया गया।"सुरक्षित शनिवार" कार्यक्रम दूरदर्शन बिहार पर इसे 13/6/2020(समय-सुबह 9 से 10 बजे तक में) से देखा जा सकेगा । उपरोक्त जानकारी जाने माने मनोवैज्ञानिक चिकित्सक डॉ० मनोज कुमार ने प्रेस को दिया । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित । 

Published by Rajesh kumar verma

Comments