21 जून विश्व संगीत दिवस (world music day) पर संसार के सभी महानतम संगीतज्ञों को शत-शत नमन

21 जून विश्व संगीत दिवस (world music day) पर संसार के सभी महानतम संगीतज्ञों को शत-शत नमन

प्रवीण वत्स, समस्तीपुर, बिहार

विश्व में सदा ही शान्ति बनाये रखने के लिए ही फ्रांस में इस दिवस को मनाने की हुई थी शुरूआत : प्रवीण वत्स

भारत में शास्त्रीय संगीत (Classical music in india) आदि काल से है। संगीत के आदि स्रोत भगवान शंकर हैं। उनके डमरू से तथा कृष्ण की बांसुरी से संगीत के सुर निकले हैं।

समस्तीपुर कार्यालय

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 21 जून, 2020 ) । 21 जून को विश्व संगीत दिवस (world music day 2019) है। विश्व में सदा ही शान्ति बनाये रखने के लिए ही फ्रांस में इस दिवस को मनाने की शुरूआत हुई थी। जिस तरह से भारत आज दुनिया में योग दिवस का प्रतिनिधित्व कर रहा है, उसी प्रकार संगीत सिरोमणि भी उसे ही होना चाहिए।

भारत में शास्त्रीय संगीत (Classical music in india) आदि काल से है। संगीत के आदि स्रोत भगवान शंकर हैं। उनके डमरू से तथा कृष्ण की बांसुरी से संगीत के सुर निकले हैं।

किंवदन्ति है कि संगीत की रचना ब्रह्मा जी ने की थी। ब्रह्मा जी ने ज्ञान की देवी सरस्वती को संगीत की सीख दी। देवी सरस्वती ने नारद जी को, नारद जी ने महर्षि भरत को तथा महर्षि भरत ने नाट्यकला के माध्यम से जन सामान्य में संगीत को पहुंचाया।

सूरदास की पदावली, तुलसीदास की चौपाई, मीरा के भजन, कबीर के दोहे, संत नामदेव की सिखानियाँ, संगीत सम्राट तानसेन, बैजु बाबरा, कवि रहीम, संत रैदास संगीत को सदैव जीवित रखेंगे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रवीण वत्स, समस्तीपुर, बिहार की रिपोर्ट प्रकाशित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित