जाने माने सिने कलाकार राजकपूर की 33वीं पुण्यतिथि के अवसर पर सिनेप्रेमियों ने दिया भावभीनी श्रद्धांजलि

जाने माने सिने कलाकार राजकपूर की 33वीं पुण्यतिथि के अवसर पर सिनेप्रेमियों ने दिया भावभीनी श्रद्धांजलि

                                     स्व० राजकपूर ( फाईल फोटो )

समस्तीपुर कार्यालय 

जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन टीम ने भी श्री राजकपूर के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर शोकसभा का किया आयोजन

मुबंई, महाराष्ट्र ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 01 जून 2020 ) । मशहूर सिने कलाकार राजकपूर की 33वीं पुण्यतिथि के अवसर पर सिनेप्रेमियों ने भावभीनी श्रद्धांजलि उनके तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर अर्पित किया । मौके पर राजेश कुमार वर्मा ने उनके जीवन पर विस्तृत चर्चा करते हुए कहां की सिनेमा जगत के एक दिग्गज हस्तियों में गिने जाते थे । उनके फिल्में आज भी देखते हुए मन नहीं थकता है ।

उनके द्वारा सन् 1955 में बने फिल्म आंह के गाना जाने ना नजर के साथ ही श्री 420 के रमैया वस्तावैया काफी चर्चित गानाओं में हैं वहीं 1970 में ऐ भाई जरा देख के चलों, आगे भी नहीं पीछें भी फिलम मेरा नाम जोकर जिसमें एक सर्कस कलाकार के रुप में लोगों को बहुत हंसाया । इनका जन्म पेशावर में 14 दिसंबर 1924 को हुआ । इनकी मृत्यु 64 वर्ष की आयु में बीमारी की अवस्था में दिल्ली में 02 जून 1988 को हो गई । इनके मरणोपरांत सिने जगत को एक बहुत बड़ा धक्का लगा । क्योंकि ऐ एक फिल्म कलाकार ही नहीं प्रोड्यूसर एंव सफल फिल्म निर्देशक भी थे । श्री राजकपूर के तीन पुत्र ऋषि कपूर, रणधीर कपूर, राजीव कपूर के साथ ही दो पुत्री रीमा कपूर व रितू नन्दा हुऐ । इनके पुत्र भी सफल फिल्म अभिनेता है । दूसरी ओर श्रद्धापूर्वक श्रद्धांजलि उनके तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन के प्रकाशक राजेश कुमार वर्मा सहित श्री कपूर के चाहने वाले राकेश कुमार, संजीव कुमार,जाने माने सिने कलाकार राजकपूर की 33वीं पुण्यतिथि के अवसर पर सिनेप्रेमियों ने दिया भावभीनी श्रद्धांजलि अमन कुमार, रजनीश दुग्गल, विकास कुमार, प्रिंस राज, कुमारी अंजली, कुमारी कोमल, कुमारी काजल, अभिषेक कुमार इत्यादि ने दिया । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित । 

Published by Rajesh kumar verma 

Comments