दलित- गरीब- अक्लियतों के लिए लड़ने वाले माले नेताओं पर सत्ता के ईशारे पर हमला- सुरेन्द्र

दलित- गरीब- अक्लियतों के लिए लड़ने वाले माले नेताओं पर सत्ता के ईशारे पर हमला- सुरेन्द्र

मधुबनी में माले कार्यकर्ता ललन पासवान की हत्या के खिलाफ निकला विरोध मार्च 

समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट

ताजपुर/समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 05 जून 2020 ) । मधुबनी में भाकपा माले के कार्यकर्ता ललन पासवान की हत्या के खिलाफ भाकपा माले के राज्यव्यापी विरोध दिवस के तहत शुक्रवार को ताजपुर के पानीटंकी के पास माले कार्यकर्ताओं ने प्रतिवाद जुलूस निकालकर सभा किया । इस दौरान कार्यकर्ता मांगों से संबंधित नारे लिखे तख्तियां, झंडे, बैनर हाथों में लेकर सरकार विरोधी नारे लगा रहे थे । मौके पर ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह, राजदेव प्रसाद सिंह, नौशाद तौहिदी, मो० एजाज,में रिजवान, ऐपवा जिला अध्यक्ष बंदना सिंह आदि उपस्थित थे । उक्त सभा की अध्यक्षता करते हुए भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि चाहे गोपालगंज में गरीबों के लिए लड़ने वाले माले कार्यकर्ता जेपी यादव के माता, पिता, भाई की हत्या हो या मधुबनी में माले कार्यकर्ता ललन पासवान की हत्या, भाजपा- जदयू से जुड़े अपराधी गरीबों की लड़ाई कमजोर करना चाहती हैं । सरकारी योजना से लेकर सरकारी जमीन तक बसे दलित- गरीबों से छिनना चाहती है. दलितों के ईज्जत-आबरू और मान- सम्मान की लड़ाई को कमजोर करने के उद्देश्य से पूरे राज्य में लगातार दलित- गरीबों- अक्लियतों को टारगेट किया जाता है ।

  माले नेता ने जेपी यादव, ललन पासवान के हत्यारे को जेल में बंद करने, उचित मुआवजा देने एवं राज्य में बिगड़ती कानून- व्यवस्था की स्थिति सुधारने अन्यथा आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित । Published by Rajesh kumar verma

Comments