विश्व रक्तदाता दिवस पर यूथ फेडरेशन ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन
विश्व रक्तदाता दिवस पर यूथ फेडरेशन ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन
समस्तीपुर ब्यूरो अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट
विश्व रक्तदान दिवस पर शिविर में रक्तदान करते रक्तवीर
समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 14 जून,2020 ) । समस्तीपुर जिले में विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर बिहार यूथ फेडरेशन के तत्वावधान में सारी गांव स्थित हिमगिरि उत्सव पैलेस के परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । जिसका उद्घाटन वारिसनगर पी एच सी प्रभारी डॉ० रामचंद्र महतो और चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० धुरंधर सिंह ने संयुक्त रूप से किया । वहीं मुख्य अतिथि के रूप में डॉ० हेमंत कुमार, डॉ० एन रहमान आदि मौजूद थे। इस मौके पर डॉ० रामचंद्र महतो ने कहा कि बिहार यूथ फेडरेशन का यह कार्य सराहनीय है ।रक्तदान एक महादान है लेकिन समाज में फैले भ्रम के कारण लोगों में जागरूकता नहीं है और लोग रक्तदान करने से हिचकिचाते है। सामाजिक संस्थानों को भ्रम को दूर करने के लिए आगे आना होगा। वहीं डॉ० धुरंधर सिंह ने कहा कि रक्त देने से मानव शरीर पर किसी भी प्रकार का असर नहीं पड़ता है बल्कि इससे लोग पहले से ज़्यादा स्वस्थ महसूस करते है। इसी तरह डॉ० हेमंत कुमार ने कहा कि बिहार यूथ फेडरेशन निरंतर रक्तदान शिविर का आयोजन करता रहा है। लॉक डाउन में भी इस संस्था ने उस वक्त बल्ड बैंक में आकर शिविर के माध्यम से रक्तदान कराया जब बल्ड बैंक में खून कि किल्लत पैदा हो गई थी। मै इस तरह के पुनीत कार्य के लिए यूथ फेडरेशन को धन्यवाद देता हूं। उक्त शिविर में मो० तौहीद अंसारी, संतोष कुमार दिनकर, उजमा रहीम, रंजीत कुमार साह, मो० सलाहुद्दीन, पंकज कुमार, मो० अज़ीम, शिवम् चौधरी, नुर आलम, कलाधर झा, शबाना खातून, समीर गुप्ता, मो० मशकुर आलम, कुणाल कुमार, मो० नसीम, राजकुमार राम,मो० तबरेज खान समेत अनेक रक्तवीरो ने रक्तदान किया । मौके पर फेडरेशन के सचिव मो० तमन्ना खान के अलावा विकास सिंह, पप्पू खान, मो० गुफरान,मिट्ठू साहनी, मो० इबरार, मो० अली इक़बाल, मो० नौशाद आदि उपस्थित थे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट प्रकाशित ।Published by Rajesh kumar verma
Comments