अभाविप कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया पर "पूछता है बिहार" कार्यक्रम के तहत वीडियो संदेश के जरिए सरकार से सवाल किया
अभाविप कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया पर "पूछता है बिहार" कार्यक्रम के तहत वीडियो संदेश के जरिए सरकार से सवाल किया
STET परीक्षा परिणाम रद्द व अन्य मांगों को लेकर अभाविप कार्यकर्ताओं ने वीडियो संदेश के जरिए पुछा सरकार से सवाल
समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट
बलरामपुर /कटिहार,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 03 जून,2020 ) । STET परीक्षा परिणाम रद्द व अन्य मांगों को लेकर अभाविप कार्यकर्ताओं ने वीडियो संदेश के जरिए पुछा सरकार से सवाल । सोशल मीडिया पर किऐ सवाल यह है कि माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा परिणाम रद्द करने ,छात्रों के रूम रेंट माफ करने, निजी शिक्षण संस्थानों के शिक्षण शुल्क पर विचार नहीं करने अन्य शैक्षणिक मुद्दे को लेकर अभाविप बिहार प्रदेश ने चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा कर दी है । इसी क्रम में बुधवार को अभाविप कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया पर "पूछता है बिहार" कार्यक्रम के तहत वीडियो संदेश के जरिए सरकार से सवाल किया बलरामपुर के प्रखंड संयोजक बिनोद कुशवाहा ने सरकार से पूछा कि कोविड-19 इस भीषण महामारी मैं छात्रों अभिभावकों के पास आर्थिक तंगी तो वहीं दूसरी ओर किरायेदारों व निजी शिक्षण संस्थानों का शुल्क जमा करने का दबाव ।क्या करें छात्र अभिभावक , छात्रों की शिक्षण कार्य बड़े पैमाने पर प्रभावित हो रहे हैं। सरकार मौन क्यों ? .बिहार की शैक्षिणिक स्तिथी दिन व दिन बद से बद्तर होती जा रही है इसका कौन हैं जिम्मेदार ..? 2950 स्कूल में शिक्षक नही कैसे पढ़ रहे है बच्चें, कौन है जिम्मेदार.. ?
परीक्षा में अनियमितता का कौन है जिम्मेदार.. ?
शिक्षण शुल्क पर कब करेगी सरकार विचार ?कब तक बिहार के छात्र ,सरकार के गलती का खामियाजा अपने भविष्य को बलिदान देकर चुकाएगा। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुुुमार वर्मा द्वारा बिनोद कुमार की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Rajesh kumar verma
Comments