भागलपुर के अकबरनगर थाना क्षेत्र में चन्दन मंडल नामक व्यक्ति माँब लिंचिंग का शिकार

भागलपुर के अकबरनगर थाना क्षेत्र में चन्दन मंडल नामक व्यक्ति माँब लिंचिंग का शिकार 

समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट 

पुलिस के द्वारा आरोपी युवक जेल जा चुका था कहकर माँब लिंचिंग जैसे जघन्य कृत्य की भयावहता को कम करने या इस पर पर्दा डालने का प्रयास जैसा प्रतीत होता है।

    मॉब लिंचिंग  सभ्य समाज के ऊपर कलंक - रामनन्दन

बेगूसराय,बिहार (जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 08 जून,2020)। शनिवार की रात भागलपुर के अकबरनगर थाना क्षेत्र में चन्दन मंडल नामक व्यक्ति माँब लिंचिंग का शिकार हो गया। घटना के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक चोरी के आरोप में भीड़ ने कानून अपने हाथ में लेकर लाठी डंडों से पीट पीट कर 32 वर्षीय युवक चन्दन मंडल की हत्या कर दी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुलिस घायल अवस्था में युवक को उठाकर अस्पताल तक ले गया थी जहाँ उसकी मौत हो गयी। पुलिस के द्वारा आरोपी युवक जेल जा चुका था कहकर माँब लिंचिंग जैसे जघन्य कृत्य की भयावहता को कम करने या इस पर पर्दा डालने का प्रयास जैसा प्रतीत होता है। भीड़ के द्वारा किसी पर कुछ आरोप लगाकर हत्या कर देना क्या बर्बर समाज की निशानी नहीं है.. ?? उक्त सवाल उठाते हुए विधान परिषद स्नातक निर्वाचन क्षेत्र दरभंगा के उम्मीदवार राम नंदन सिंह ने घटना एवं इस बाबत पुलिस की भूमिका की कड़ी निन्दा की है। उन्होंने कहा है की भागलपुर मॉब लिंचिंग घटना की न्यायिक जांच होनी चाहिए और मुक़दमा की सुनवाई फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में होनी चाहिये साथ ही दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए ताकि इस तरह के नृशंश घटना की पुनरावृति अपने देश में फिर से न हो सके।

समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित संवाद सूत्र आर.के.राय की रिपोर्ट प्रकाशित ।

Published by Rajesh Kumar verma 

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित