आशा सेवा संस्थान के स्थापना दिवस एवं विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर संस्था के सचिव अमित कुमार वर्मा ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए नारायणपुर डढ़िया में एक सौ पौधे लगाए।
आशा सेवा संस्थान के स्थापना दिवस एवं विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर संस्था के सचिव अमित कुमार वर्मा ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए नारायणपुर डढ़िया में एक सौ पौधे लगाए।
पर्यावरण दिवस के मौके पर लगाया गया वृक्ष
समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट
समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 05 जून,2020 ) । आशा सेवा संस्थान के स्थापना दिवस एवं विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर संस्था के सचिवअमित कुमार वर्मा ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए नारायणपुर डढ़िया में एक सौ पौधे लगाए। वृक्षारोपण से पूर्व उपस्थित लोगों को मास्क और साबुन आशा सेवा संस्थान की ओर से दिया गया दूसरी । श्री वर्मा ने लोगो से आग्रह किया कि अपने यादगार पलों ,जन्म दिन,शादी की वर्ष गाँठ आदि पर काम से कम 05 पौधे आवश्य लगाए। साथ ही कोरोना से बचाव के लिए हमेशा मास्क का उपयोग करें, अत्यावश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकले साबुन से हांथों को धोएं एवं सरकार का सहयोग करें।संजय कुमार बबलू, सचिव प्रगति आदर्श सेवा केंद्र,मिथिलेश कुमार अध्यक्ष चेतना सामाजिक संस्था सुरेंद्र कुमार सचिव जवाहर ज्योति बाल विकास केंद्र , संजय कुमार सचिव विद्यापति एडुकेशनल सोसाइटी, शिक्षा विद्द रामबालक राय, ब्रजकिशोर कुमार निदेशक ईडन पब्लिक स्कूल विजय कुमार सुमन सचिव सत्यजीत फॉउंडेशन, अमित कुमार निदेशक अमित प्रोडक्शन रामनाथ कुमार ,सचिव हरा विहार मुकेश कुमार, प्रखंड समन्वयक सत्यजीत फाउंडेशन, संजू शर्मा सचिव संजना संकल्प फाउंडेशन, माला कुमारी,समन्वयक, जवाहर ज्योति बाल विकास केंद्र ,श्याम पासवान सचिव, प्रगतिशील सेवा संस्थान आदि ने इस अवसर पर अमरूद, जामुन, महोगिनी, अर्जुन, नीम ,आँवला एवं अन्य औषधीय पौधे लगाए। दूसरी और मंडल कारा समस्तीपुर में अधीक्षक ज्ञानिता गौरव के मार्गदर्शन में आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा की की ओर से वृक्षारोपण किया गया मौके पर उपाधीक्षक मनोज कुमार सिंह, एवं कारा कर्मी, एनजीओ संघ के सचिव संजय कुमार बाबलु, ईडेन पब्लिक स्कूल के निदेशक ब्रजकिशोर कुमार मौजूद थे । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित ।
Published by Rajesh kumar verma
Comments