जिस राम जन्म भूमि की लड़ाई दलित /महादलित, पिछड़ा, अतिपिछड़ा वर्ग के लोगों ने लड़ा। उस लड़ाई में लड़ने के समय ब्राह्मणों के योगदान की संख्या नगन्य हैं : रालोसपा जिला सचिव

जिस राम जन्म भूमि की लड़ाई  दलित /महादलित, पिछड़ा, अतिपिछड़ा वर्ग के लोगों ने लड़ा। उस लड़ाई में लड़ने के समय ब्राह्मणों के योगदान की संख्या नगन्य हैं : रालोसपा जिला सचिव

समस्तीपुर कार्यालय 

                            रंजीत कुमार जिला सचिव रालोसपा

वास्तविकता यह है कि 85 % आबादी दलित / महादलित, पिछड़ा, अतिपिछड़ा वर्ग के लोगों का इस हिन्दुस्तान देश में हैं। जो इस हिन्दुस्तान के मुल निवासी है। लड़ने के वक्त हम, लड़ाई में सफलता मिलने के बाद जिसकी आबादी नगन्य (3%) हैं ।

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 25 जून,2020 ) । राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राज्य परिषद् सदस्य विधानसभा मोहिउद्दीन नगर सह जिला सचिव रालोसपा समस्तीपुर रंजीत कुमार ने बयान जारी कर कहा की राम मंदिर निर्माण से संबंधित ट्रस्ट बनाया गया है। वर्ष 2019 अयोध्या में 15 लोगों की कमेटी बनाया गया हैं। जिसमें 01 दलित वर्ग के लोग हैं। बाद बाकी 14 ब्राह्मण वर्ग के लोगों को ही रखा गया है। जिस राम जन्म भूमि की लड़ाई में दलित /महादलित, पिछड़ा, अतिपिछड़ा वर्ग के लोगों ने लड़ा। उस लड़ाई को लड़ने के समय ब्राह्मणों के योगदान की संख्या नगन्य हैं। वास्तविकता यह है कि 85 % आबादी दलित / महादलित, पिछड़ा, अतिपिछड़ा वर्ग के लोगों का इस हिन्दुस्तान देश में हैं। जो इस हिन्दुस्तान के मुल निवासी है। लड़ने के वक्त हम, लड़ाई में सफलता मिलने के बाद जिसकी आबादी नगन्य (3%) हैं । अर्थात ब्राह्मण वे सारा कर्ता धर्ता हो जाते हैं। कहॉ का न्याय है। जिस राम जन्म भूमि पर मंदिर निर्माण होना है। उस मंदिर में अधिक - अधिक लोग पुजा पाठ करने के लिए दलित / महादलित, पिछड़ा /अतिपिछड़ा वर्ग के लोग ही जायेगें । वहॉ जो ट्रस्ट बनाया गया है। BJP सरकार की ओर से दलित, महादलित, पिछड़ा/अतिपिछड़ा वर्ग के समाज के लोगों के साथ छल किया जा रहा है। ठगा जा रहा है। मैं स्पष्ट कहना चाहता हूं कि आप हिन्दू - हिन्दू करते हैं। आपके वोट लेकर आपको ठगने का काम किया जा रहा है। मैं  कहना चाहता हूं और सरकार से मॉग भी करता हूं कि मंदिर निर्माण से संबंधित ट्रस्ट बनाया गया है। उस मेंं दलित, महादलित, पिछड़ा, अतिपिछड़ा वर्ग के समाज के आबादी के अनुसार दलित, महादलित, पिछड़ा, अतिपिछड़ा वर्ग के समाज के लोगों को 15 लोगों का जो कमेटी बनाया गया है उस कमेटी में इस वर्ग के लोगों को स्थान दिया जाय। 14 ब्राह्मण वर्ग के लोगों को उस कमेटी में से हटाया जाय। उनके आबादी के अनुसार उनको जगह दिया जाय। अन्यथा दलित, महादलित, पिछड़ा/अतिपिछड़ा वर्ग के लोगों को उचित न्याय नहीं मिलेगा। उचित व्यवस्था नहीं मिलेगा, उचित सहयोग नहीं मिलेगा। इस लिए उस ट्रस्ट में भी आरक्षण लागू हो और उसका स-समय पालन की जाय। जो भविष्य में आमदनी होगी। वह सारा का सारा लाभ ब्राह्मण वर्ग के लोगों को ही मिलेगा। कहॉ का न्याय है। इस लिए मैं आपको कहना चाहता हूं कि कमाने के लिए आप, खाने के लिए कोई और सिर्फ 1 दलित वर्ग के लोग को रखा गया है। इस लिए कि दलित वर्ग के लोगों को ठगने के लिए। वोट लेने के लिए। ये लोग आपके हितैषी नहीं। ये NDA की सरकार इस वर्ग के लोगों का हितैषी नहीं है। नरेन्द्र मोदी जी, नीतीश कुमार जी इस वर्ग के लोगों के हितैषी नहीं है। न हो सकते हैं। इस लिए इस सरकार को बदलिए। बिहार विधानसभा का चुनाव वर्ष 2020 में होना है। इस सरकार को बदलीये। नई सरकार जो दलित, महादलित, पिछड़ा, अतिपिछड़ा वर्ग के समाज के लोगों के लिए काम करे, उसको उचित न्याय कर सके,उसे उचित न्याय दे सके। श्री उपेंद्र कुशवाहा जी राष्ट्रीय अध्यक्ष रालोसपा सह पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री भारत के नेतृत्व में नई सरकार बनाईये।  बिहार का विकास तभी हो सकता है। हिन्दुस्तान का विकास तभी हो सकता है। अन्यथा दुसरा कोई उपाय नहीं है, दुर-दर तक। अन्यथा आप ठगाते रहेंगे। लोग आपको ठगते रहेंगे।लोग अपना कुर्सी की रोटी सेकते रहेंगे। आपका भला हो न हो। अपना भला में लगे रहेगे। सच्चाई यही है। इससे मुकरा नहीं जा सकता है। और बिहार का भला नहीं हो  सकता है।हिन्दुस्तान का भला नहीं हो सकता है। इस लिए सरकार बदलना जरूरी है। राज्य परिषद् सदस्य  सह मोहिउद्दीन नगर  जिला सचिव रालोसपा समस्तीपुर रंजीत कुमार ने प्रेस को उक्त वक्तव्य दिया । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित ।

Published by Rajesh kumar verma

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित