खड़गपुर में चाचा ने भतीजे को मारकर किया लहूलुहान,

खड़गपुर में चाचा ने भतीजे को मारकर किया लहूलुहान,

सहरसा ब्यूरो बलराम कुमार की रिपोर्ट 

       मामला जमीनी विवाद का बताया जाता है।

सोनबरसा कचहरी/सहरसा,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 02 जून,2020 ) । सहरसा जिले के सोनबरसा कचहरी थाना क्षेत्र के खड़गपुर में चाचा ने किया भतीजे को लहूलुहान। मामला बताया जाता है, की पूर्व में जमीनी विवाद चल रहा था । जिसको लेकर मना करने बेचन साह, विजय साह, उदय साह, प्रदीप साह,लीला देवी, कविता देवी समेत अन्य के साथ मिलकर दिलीप साह, ज्योति गुप्ता और इंदु देवी के साथ घर मे घुसकर रॉड, लाठी, फरसा से सारे मिलकर मारपीट करना शुरू कर दिया,और जान से मारने की नीयत से घर मे घुसे थे,पर आस-पास के लोगो के तत्परता को देखकर सारे नामजद घटना स्थल से मारपीट कर फरार हो गया । इतना ही नही बेचन साह द्वारा हमेशा कहा जाता है की अपने भतीजे को तुमको ओर तुम्हारे पूरे परिवार को घर मे घुसा कर जला देंगे । कोई बचाने नहींं आएगा। वहींं मौके पर पहुँची सोनबरसा कचहरी की पुलिस ने एक नामजद प्रदीप साह को मौके से हिरासत में लेकर घायल को अपने कब्जे में लेते हुऐ सदर हॉस्पिटल भेज दिया ।


जहां फिलहाल भुक्तभोगी दिलीप साह के साथ ही ज्योति गुप्ता अपने जख्मों का ईलाज करवा रहें है । उपरोक्त जानकारी पीड़ित दिलीप साह, ज्योति गुप्ता घायलावस्था मेंं सदर अस्पताल परिसर मेें हमारे संंवाददाता को दिया ।समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा बलराम कुमार की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Rajesh kumar verma


Comments