वैश्विक आपदा कोरोना वायरस को लेकर लगाए गए रक्तदान शिविर

वैश्विक आपदा कोरोना वायरस को लेकर लगाए गए  रक्तदान शिविर

समस्तीपुर ब्यूरो अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट

बिहार यूथ फेडरेशन ने मोहम्मदपुर कोआरी पंचायत के नरवाड़ा टोला में बुधवार को रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया
 
समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 03 जून,2020 ) । बिहार यूथ फेडरेशन ने मोहम्मदपुर कोआरी पंचायत के नरवाड़ा टोला में बुधवार को रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया । सदी का भीषणतम वैश्विक आपदा कोरोना वायरस को लेकर लगाए गए  लॉकडाउन के कारण रेडक्रास एवं ब्लड बैंक मे हुए खून की कमी को देखते हुए समाजिक संस्था बिहार यूथ फेडरेशन के तत्वावधान में मोहम्मदपुर कोआरी पंचायत के नरवाड़ा टोला में बुधवार को रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया इस अवसर पर फेडरेेशन के अध्यक्ष मो ० तमन्ना खान ने कहा कि इस भीषणतम आपदा में लगाए गए लॉकडाउन में रक्त उपलब्ध कराने वाली संस्था रेडक्रास सोसाईटी एवं ब्लड बैंक में रक्त का स्टाक समाप्त हो गया है ऐसी स्थिति में हमारी संस्था बिहार यूथ फेडरेशन ने रक्त की कमी के कारण किसी मौत ना हो इसके लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है।  श्री खान ने कहा कि शहर और इसके आस - पास के लोग रक्त दान को लेकर जागरूक हो गए है लेकिन ग्रामीण इलाका में अभी भी काफी भ्रांतियां हैं इस भ्रांति को दूर करने के लिए इस सिदूर ग्रामीण इलाका में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। शिविर में वलीउल्लाह आरजू , रोहित कुमार सिंह,  सज्जाद आलम, अभिमन्यु कुमार सिंह, मो ० जयाउल्लाह , फैयाज़ अहमद, संजीत चौधरी, खलीकुर रहमान ,रितेश कुमार सिंह ,मो ० अलकमा , मो ० शहजाद , मरगूब सदरी , राशिद अनवर  , मो शाहिद् , मो ० रजा , राशिद इकबाल समेत 34 लोगो ने रक्त दान  किया । मौके पर फैज भाई , अंसारउल इस्लाम, अरमान सदरी , सैयद मसूद जावेद, मो रूबेद ,मो ० गुफरान , मो ० सिराज आलम , मो ० आफताब अली , मो ० नेमत आदि लोग उपस्थित थे।समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट प्रकाशित ।

 Published by Rajesh kumar verma

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित