बिहार राज्य के समस्तीपुर संसदीय क्षेत्र के दो लोगों की मौत पर युवा सांसद प्रिंस ने दुःख जताया

बिहार राज्य के समस्तीपुर संसदीय क्षेत्र के दो लोगों की मौत पर युवा सांसद प्रिंस ने दुःख जताया

                             समस्तीपुर लोजपा सांसद प्रिंस राज

विधि संवाददाता रविशंकर चौधरी अधिवक्ता समस्तीपुर

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 06 जून,2020 ) । बिहार राज्य के समस्तीपुर संसदीय क्षेत्र के दो लोगों की मौत पर युवा  सांसद प्रिंस ने दुःख जताया । बताया जाता है कि समस्तीपुर  युवा सांसद की पहल पर मृतक के शव को उनके पैतृक गांव लाया जा रहा है । समस्तीपुर संसदीय क्षेत्र के दो लोगों की गुजरात के भरूच में एक कंपनी में हुये ब्लास्ट के दौरान मौत होने की जानकारी पर  सांसद प्रिंस राज़ ने दुख जताया है। सांसद ने बताया कि भरूच के केमिकल फैक्ट्री में हुये ब्लास्ट में शिवाजीनगर के दसौत गांव के त्रिपुरारी राय और  दूसरा हरिदर्शन जो बहेड़ी  के रहने वाले मजदूर है उनके निधन होने की जानकारी मिलीते ही  उन्होंने कहा कि हमने तुरंत केमिकल फैक्ट्री के मालिक से  दूरभाष पर बात की और फैक्ट्री के घटना स्थल पर  लोजपा कार्यकर्ताओं को भेज कर उन दोनों मृतक के शव को उनके गृह जिला लाने का इंतजाम किया है। उन्होंने कहा कि दोनों शव का अंतिम संस्कार 6 जून को सिमरिया घाट पे किया जायेगा। जिसमे सांसद सह युवा लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंदन कुमार मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही  युवा सांसद प्रिंस राज़ ने दोनों मृतक के परिजनों से दूरभाष पर  बात कर सांत्वना दी है। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी, बिहार के सीएम नीतिश कुमार और गुजरात के सीएम से मृतक के परिजनों को 50- 50 लाख रुपये का मुआवजा देने की  भी मांग की है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा रविशंकर चौधरी की रिपोर्ट प्रकाशित ।

Published by Rajesh kumar verma

Comments