गश्ती के दरम्यान शराब के साथ रंगे हाथ पुलिस ने एक शराब माफिया को लिया हिरासत में दूसरा हुआ फरार
गश्ती के दरम्यान शराब के साथ रंगे हाथ पुलिस ने एक शराब माफिया को लिया हिरासत में दूसरा हुआ फरार
बिना नं० के मोटर साईकिल से ले जाया जा रहा था शराब
वारिसनगर संवाददाता शशिभूषण कर्ण की रिपोर्ट
वारिसनगर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 04 जून,2020 ) । गश्ती के दरम्यान शराब के साथ रंगे हाथ पुलिस ने किया एक शराब माफिया को लिया हिरासत में दूसरा हुआ फरार । मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने आज शराब तस्कर को रंगे हाथ एक को लिया हिरासत में दूूूसरा तस्कर हुआ फरार । बताया जाता है कि वारिसनगर थाना क्षेत्र के छतनेश्वर के दो शराब तस्कर बिना नम्बर के बाइक से 70 पीस शराब की बोतल बोरा मेंं लेकर जा रहा था । जिसमेंं 375 एम एल के 6पीस और 170 एम एल के 64 पीस शराब को प्लास्टिक के बोरी में ले जा रहा था । लेकिन मथुरापर ओपी के जहांगीरपुर में पुलिस गस्ती गाड़ी को देखते हीं भागने लगा । परन्तु पुलिस भी पीछा किया , तो उसमें से एक भागने में सफल रहा तथा दूसरा पकड़ा गया । जांचने पर तस्कर को 70 पीस शराब बोरी में पाया गया। पुलिसकर्मियों ने वाहन और शराब के साथ थाना लाया। गिरफ्तार तस्कर अजय कुमार 27 वर्षीय और फरार तस्कर रविकुमार 25 वर्षीय का नाम खुलासा हुआ है । जिसमें एक तस्कर पकड़ाया ,उसे जेल भेज दिया।इसकी जानकारी ओपी अध्यक्ष संजय कुमार ने दी। मुकदमा दर्ज करते हुऐ साथ हीं एफ आई आर की कॉपी वारिसनगर थाना को भेज दी गई। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा शशिभूषण कर्ण की रिपोर्ट प्रकाशित ।
Published by Rajesh kumar verma
Comments