अन्तरराष्ट्रीय मैथिली परिषद् अपना २७ वाँ स्थापना दिवस मिथिला के सपूत को समर्पित करता है : प्रो० प्रेम
अन्तरराष्ट्रीय मैथिली परिषद् अपना २७ वाँ स्थापना दिवस मिथिला के सपूत को समर्पित करता है : प्रो० प्रेम
प्रो० प्रेम कुमार झा "प्रेम"
समस्तीपुर कार्यालय
समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 19 जून,2020 ) । अन्तरराष्ट्रीय मैथिली परिषद् के संस्थापक अध्यक्ष सह प्रवक्ता डॉ० धनाकर ठाकुर के हवाले से संयोजक (मिथिला शिक्षा मंच ) ने दूरभाष पर
डॉ० धनाकर ठाकुर संस्थापक अध्यक्ष
बताया कि मिथिला, मैथिली के सम्पूर्ण विकास के लिए संकल्पित अन्तराष्टरीय मैथिली परिषद् अपना २७ वाँ स्थापना दिवस (२०जून, २०२०) देश के सुरक्षा में शहीद अपने तीन सपूत अमन, कुंदन और जय शंकर को समर्पित करता है और चू़ँकि देश अभी विषम परिस्थिति से गुजर रहा हैं तथा अनलॉक डाउन की स्थिति में सभी मैथिली भाषी एवं मिथिलावासियों से आग्रह करता हैं कि अपने अपने घरों पर ही सांकेतिक एंव दूर भाष पर ही संदेश का आदान प्रदान करें। समस्तीपुर कार्यालय से राजेेेश कुुुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित । Published by Rajesh kumar verma
Comments