रंगदारी में मिठाई नहीं देने पर दुकानदार को मारपीट कर किया जख्मी

रंगदारी में मिठाई नहीं देने पर दुकानदार को मारपीट कर किया जख्मी 

नवादा ब्यूरो आकाश कुमार सिंह की रिपोर्ट 

      मारपीट कर रंगदारों के द्वारा घायल मिठाई दुकानदार 

नवादा, बिहार (जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 09जून,2020)। नवादा जिले के नारदीगंज प्रखंड के बस्ती विघा बाजार में रंगदारी में मिठाई नहीं देने पर दुकानदार को पीटकर जख्मी कर दिया।
जख्मी दुकानदार कार्तिक कुमार ने बताया कि महादेव विघा के कुछ लोग दुकान पर आए और रंगदारी करके मिठाई मांगने लगा।
जब दुकानदार ने मिठाई देने से इंकार कर दिया तो वे लोग दुकान से चले गए और शाम में पुनः अपने साथियों के साथ आकर मारपीट शुरू कर दी।
पीड़ित को सर में गहरी चोट लगी देख जब उसका भतीजा छुड़ाने आया तो उसको भी पीटकर जख्मी कर दिया।
पीड़ित परिवार ने नारदीगंज थाना में लिखित शिकायत कर न्याय के लिए गुहार लगाई है। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा आकाश कुमार सिंह की रिपोर्ट प्रकाशित।

  Published by Rajesh Kumar verma 

Comments