सुशांत के मृत्यु की सीबाआई जाँच कराने के मांग के समर्थन में उतरी छात्र नेत्री अर्पणा मिश्रा

सुशांत के मृत्यु की सीबाआई जाँच कराने के मांग के समर्थन में उतरी छात्र नेत्री अर्पणा मिश्रा

सुशांत का आत्महत्या करना समझ से परे है, सीबाआई जाँच के द्वारा सच सामने लाया जाए : अर्पणा मिश्रा

समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट 

पटना, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 16 जून,2020 ) । बिहार के पुर्णिया से ताल्लुक़ रखने वाले बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के अचानक आई आत्महत्या की खबर से पुरा देश सन्न है। लोगों के बिच तरह तरह के सवाल उठ रहे हैं। बिहार के लोगों के बिच भी शोक पसरा है। बिहार के राजनीति के कई बड़े चेहरे सुशांत के मौत की सीबीआई जाँच कराने की मांग कर रहे हैं। छात्र नेत्री के तौर पर प्रसिद्धि पा चुकी 'आप' के छात्र विंग सीवाईएसएस की बिहार राज्य सह प्रभारी अर्पणा मिश्रा ने भी इस मांग का समर्थन किया है।

अर्पणा ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि सुशांत ने बहुत कम उम्र में अपने टैलेंट के दम पर बहुत कुछ हासिल किया था। इन जैसे कलाकारों ने बिहार का माथा गौरव से ऊँचा किया है। कोई मामूली कारण से तो सुशांत मैदान से नहीं भाग सकते ज़रूर कोई ऐसा बड़ा कारण है जो या तो दिख नहीं रहा या नज़र अंदाज़ किया जा रहा है। अर्पणा ने आगे कहा है कि सुशांत का आत्महत्या करना समझ से परे है, सीबाआई जाँच के द्वारा सच सामने लाया जाना चाहिए। उपरोक्त जानकारी सादिक रजा ने वाट्सएप माध्यम से प्रेस को दिया । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित । Published by Rajesh Kumar verma

Comments