पर्यावरण दिवस पर विशेष.... विश्व पर्यावरण की हार्दिक शुभकामनाएं फाइव स्टार हरित घर बनाने का परिवार के सदस्यों के साथ लें संकल्प ।
पर्यावरण दिवस पर विशेष....
विश्व पर्यावरण की हार्दिक शुभकामनाएं
फाइव स्टार हरित घर बनाने का परिवार के सदस्यों के साथ लें संकल्प ।
नागेन्द्र कुमार सिन्हा
नई दिल्ली, भारत ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 04 जून,2020 ) । 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस है । हम सभी अपने घर को फाइव स्टार हरित घर बनाने का परिवार के सदस्यों के साथ संकल्प लें ।
आइऐ जानते हैं फाईव स्टार हरित क्रांति कैसे होगी...
🌱फाइव स्टार हरित घर क्या है?🌱
🦚ऊर्जा का संरक्षण
🦚 घरेलू कचरे में कमी लाएं। गीले कचरे का उपयोग खाद बनाने ।प्लास्टिक को रीसाइक्लिंग करें ।
🦚जल संरक्षण
🦚गमलों क्यारियों में पौधे और सब्जी लगाएं
🦚 पक्षियोंके लिए दाना पानी
🦚🦚 संकल्प🦚🦚
हम परिवार के सभी सदस्य संकल्प लेते हैं कि अपना घर को फाइव स्टार हरित घर बनाएंगे। 🌱मिल कर ले यह प्रण सभी
🌱करेंगे बचत हम ऊर्जा की
🌱बूंद बूंद बचाएं जल की
🌱पंचवटी महकाए घर की
🌱कूड़ा कचरा उपयोगी कण-कण
🌱घर में ही होगा पुनर्चक्रण
🌱पंछी भी अब भूखे न रहेंगे
🌱आंगन बगिया परिंदे लगेंगे।
जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज परिवार की ओर से देशवासियों को जनसंदेश हरित क्रांति लाने के संकल्प के साथ विश्व पर्यावरण दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा नागेन्द्र कुमार सिन्हा की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Rajesh kumar verma
Comments