अभाविप ने गरीब जरूरतमंदों के बीच बांटा सुखा राशन
अभाविप ने गरीब जरूरतमंदों के बीच बांटा सुखा राशन
कटिहार से विनोद कुमार की रिपोर्ट
विद्यार्थी परिषद ने 200 पैकेट सूखा राशन का वितरण किया
कटिहार,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 11 जून,2020 ) । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कटिहार इकाई द्वारा पूरे विश्व मे फैली कोरोना बीमारी से लड़ने के लिए भारत सरकार के द्वारा जारी इस लोकडाउन के दौरान जरूरतमंद को भोजन की दिक्कत को देखते हुए विद्यार्थी परिषद ने 200 पैकेट सूखा राशन का वितरण किया।
इस कार्यक्रम के नेतृत्व कर रहे विद्यार्थी परिषद के विभाग सयोंजक सौरव यादव ने बताया कि विद्यार्थी परिषद भारत मे लागू लोकडॉन के मद्देनजर रखते हुए सभी जरूरतमंद को भोजन की व्यवस्था कर रही है और जब तक लोकडॉन रहेगा जहा तक संभव रहेगा उनके भोजन का व्यवस्था करेगी। प्राप्त सूचना के अनुसार वार्ड नंबर 9 के बांध के आस पास में कुछ असहाय लोग रहते है जिन्हे किसी तरह का मदद नहीं किया जा रहा था जिसको लेके आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के हम सभी कार्यकर्ता ने उन्हें एक छोटी सी मदद करने का प्रयास किया।
सौरव यादव ने बताया कि आज विद्यार्थी परिषद के विभाग सयोंजक सौरव यादव के निवास पर 200 पैकेट सूखा राशन जिसमे चावल, आलू, तेल, आटा, मशाला, सोयाबीन आदि जरूरत की सामग्री तैयार कर लोगो के बीच मे वितरण किया गया बताते चले कि विद्यार्थी परिषद के द्वारा लोकडॉन के दौरान सूखा राशन , पका हुआ भोजन , रक्तदान, सेनेटाइज़ व अन्य सेवा का कार्य कटिहार में विद्यार्थी परिषद के विभाग सयोंजक सौरव यादव के नेतृत्व में चल रहा है सौरव यादव ने बताया कि आगे भी जब तक लॉकडाउन होगा हमारी विद्यार्थी परिषद के टीम अलग अलग जगह पर जरूरतमंदों का मदद करेगी।इस मौके पर शानू यादव,नीरज शाह,प्रीतम पोद्दार,अभिषेक वर्मा, आंनद झा ऋषि राज, पवन मालाकार,प्रेम आर्या, भास्कर झा व अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा बिनोद कुमार की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Rajesh kumar verma
Comments