प्रवासी मजदूरों को विमान से लेकर पटना पहुंचे 'आप' सांसद संजय सिंह, छात्र नेता सादिक़ रज़ा ने नीतीश सरकार पर साधा निशाना

प्रवासी मजदूरों को विमान से लेकर पटना पहुंचे 'आप' सांसद संजय सिंह, छात्र नेता सादिक़ रज़ा ने नीतीश सरकार पर साधा निशाना

' 'आप' की छात्र विंग 'सीवाईएसएस' के राज्य संगठन प्रभारी सादिक़ रज़ा

'आप' के सांसद संजय सिंह बिहारीयों के साथ खड़े हैं, कहां हैं सुशासन बाबू के सांसद विधायक..? : सादिक़

समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट 

पटना, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 05 जून,2020 )  । सांसदों को साल भर में 34 हवाई यात्रा का मुफ़्त टिकट मिलता है जिसका उपयोग करते हुए राज्य सभा सांसद व आम आदमी पार्टी के बिहार प्रभारी संजय सिंह ने प्रवासी मजदूरों को विमान के द्वारा दिल्ली से पटना पहुंचाने का काम किया। श्री सिंह 33 मजदूरों के साथ स्वयं बुधवार के पटना हवाई अड्डा पहुँचे और फ़िर वहां से सड़क मार्ग द्वारा सभी मजदूरों को उनके घर पहुंचाया गया। वृहस्पतिवार को भी सांसद संजय सिंह विमान से 180 मजदूरों को दिल्ली से लेकर पटना पहुँचे हैं। इससे पुर्व 42 बसों से हज़ारों  प्रवासी मजदूरों को उन्होंने घर पहुंचाने का काम किया है।

इस पुरे मामले को लेकर बिहार की सियासत गर्म हो चुकी है। 'आप' की छात्र विंग 'सीवाईएसएस' के राज्य संगठन प्रभारी सादिक़ रज़ा ने इस मसले पर नीतीश कुमार पर तीखे सवाल दागे हैं। रज़ा ने नीतीश कुमार से सवाल किया है कि आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह बिहार के साथ मज़बूती से खड़े हैं मगर नीतीश कुमार के सांसद और विधायक कहां हैं? बिहार ने भाजपा जदयू को दिल खोल कर सांसद देने का काम किया मगर आपदा के समय बिहारियों का साथ छोड़ कर ये लोग घर में छिपे हैं। रज़ा ने आगे कहा है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में मौकापरस्त भाजपा-जदयू को जनता सबक सिखाने का काम करेगी। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित ।

Published by Rajesh kumar verma

Comments