मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत स्कूल भवन के साथ ही पुस्तकालय चहारदीवारी निर्माण कार्य का शिलान्यास जदयू विधायक ने किया

मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत स्कूल भवन के साथ ही पुस्तकालय चहारदीवारी निर्माण कार्य का शिलान्यास जदयू विधायक ने किया 

रोषड़ा ब्यूरो पिंकेश कुमार पप्पू की रिपोर्ट 

शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है हमारे बच्चे अगर समुचित शिक्षा ग्रहण कर लेंगे वह अपना रास्ता खुद निकाल लेंगे आगे का काम हजार की प्रक्रिया जारी है: जदयू विधायक राजकुमार राय 

रोषड़ा/समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 11 जून,2020 ) । रोषड़ा अनुमंडल के हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय जदयू विधायक राजकुमार राय ने अपने विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत पुस्तकालय चहारदीवारी के साथ ही विथान प्रखंड के प्लस टू विद्यालय भवन निर्माण कार्य का किया शिलान्यास । उक्त मौके पर जदयू विधायक राजकुमार राय ने उपस्थित विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणों को संवोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार की मंशा है कि हमारे गांव देहात के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए गांव से बाहर नहीं जाना पड़े । इसके लिए प्रखंड में मध्य विद्यालय को उत्क्रमित उच्च विद्यालय बनाया गया है । जिसमें दर्जनों विद्यालय हसनपुर विधानसभा क्षेत्र में ही शामिल है । उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में बिजली सड़क और पुल का निरंतर विकास किया जा रहा है । विधायक राजकुमार ने मुख्यमंत्री द्वारा समूचे बिहार प्रदेश के विकास के लिए शिक्षा समेत अन्य क्षेत्रों में भी चलाए जा रहे  विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया ।  वहीं उन्होंने पत्रकारों को संवोधित करते हुए कहा कि हसनपुर विधानसभा में कई छोटे-बड़े सड़क की स्वीकृति मिली है । इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है हमारे बच्चे अगर समुचित शिक्षा ग्रहण कर लेंगे वह अपना रास्ता खुद निकाल लेंगे आगे का काम हजार की प्रक्रिया जारी है विधायक ने कहा कि इस भवन rs. 01 करोड़ 58 लाख 51 हजार 08 सौ 09 रुपये के साथ ही सती स्थान पुस्तकालय शासन चहारदीवारी निर्माण कार्य में कुल लागत एस्टीमेटेड 1074100/- रूपये है जो आप सबों का ही है । अब आप सभी ग्रामीण प्रत्येक दिन आकर बन रहे भवन, दीवार , की गुणवत्ता की जांच अवश्य करें और गड़बड़ी मिलने पर इसकी शिकायत विभाग को अवश्य करें । कार्यों में अनियमितता मिलने की शिकायत पर किसी भी दोषी को छोड़ा नहीं जाऐगा । उक्त मौके पर प्रखंड जदयू अध्यक्ष अतुल, मंडल प्रधानाध्यापक सुरेंद्र, शिव शंकर यादव, रंजीत कुमार, सुशील कुमार, संजीव कुमार, विजय कुमार यादव, अशोक कुमार राय, मोहम्मद शकील, विष्णुदेव यादव, अरविंद कुमार, गरीब मालाकार, मोहम्मद मुजाहिद उल इस्लाम, विजय झा,  अहमद कार्यपालक अभियंता अनिल कुमार, कन्या अभियंता बिभुतिभूषण संवेदक विनोद कुमार नितीश कुमार अभिषेक कुमार, लालबाबू विद्यालय के शिक्षक इत्यादि सहित  निरंजन कुमार  ग्रामीण सहित दर्जनों गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा पिंकेश कुमार "पप्पू" की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Rajesh kumar verma

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित