मधुबनी जिले के चपाही गाँव में साजिश के तहत दबंगो ने किया महिला के जमीन पर जबरन अवैध कब्जा

मधुबनी जिले के चपाही गाँव में साजिश के तहत दबंगो ने किया महिला के जमीन पर जबरन अवैध कब्जा

पटना कार्यालय से उजैन्त कुमार की रिपोर्ट 

स्व० महानंद राय जी की माता जी नीलम देवी और पत्नी त्रिवेनी देवी प्रेस को संवोधित करते हुऐ

पुलिस प्रशासन आरोपियों से मिलकर नहीं कर रही है कोई कार्रवाई

पीड़ित परिवार के महिला ने प्रेस के माध्यम से वरीय अधिकारियों से लगाई गुहार 

पटना, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 04 जून,2020 ) । बिहार राज्य के दरभंगा प्रमंडल अन्तर्गत मधुबनी जिले के चपाही गाँव में साजिश के तहत दबंगो ने  एक महिला के जमीन पर जबरन अवैध कब्जा किया । मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना मधुबनी जिले के राजनगर थाना क्षेत्र के चपाही गाँव की है । जहाँ कुछ दबंगो ने साजिश के तहत किया जबरन जमीन पर कब्जा।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गावँ चपाही निवासी महानंद रॉय का गावँ के ही राजेश साफी के साथ पूर्व में जमीनी विवाद चल रहा था, जिसको लेकर कई बार पंचायत के मुखिया, सरपंच के द्वारा महानंद राय के पक्ष में फैसला दिया गया । उसके बावजूद भी अपने दबंगई दिखाते हुए अनीता देवी पति राजेश साफी, महावती देवी, पति-स्व० बनारसी साफी, फूलो देवी, पति-स्व० पराव साफी, ललन साफी, पिता- स्व० पराव साफी, निर्मल साफी,  पिता- स्व० पराव साफी,सुशील साफी, पिता- स्व० पराव साफी, इन लोगों ने पंचायत का फैसला मानने से इनकार कर दिया साथ ही हमेशा स्व० महानंद राय जी के परिवार के साथ लड़ाई झगड़ा को अंजाम देते रहते है । इससे भी नही होता है तो हरिजन ऐक्ट में फँसाने की धमकी देना शुरू कर दिया है। अपने दबंग होने का धौंश दिखाते हुए विगत् 05 अप्रैल 2020 को जबरन जमीन पर कब्जा कर लिया, जब इसकी शिकायत थाना पर किया गया तो दबंगता दिखाते हुए प्रशासन के साथ मिलकर गाली गलौज कर भगा दिया । प्रशासन मौन बनकर रह गई। ताजुब्ब की बात है कि स्व० महानंद राय के परिवार को न समाज से इंसाफ मिला और ना ही प्रशासन से उन्होंने हर जगह अपनी शिकायत को भेजा मगर आज तक कहीं से कोई न्याय संगत फैसला नहीं दिया गया। दबंगों की प्रताड़ना को झेलते हुये स्व० महानंद राय जी की माता जी नीलम देवी और पत्नी त्रिवेनी देवी ने प्रेस के साथ हुई बातचीत में अपना दर्द बयां किया कि किस तरह उनके साथ नाइंसाफी हुई है। अब देखना है कि प्रशासन क्या कदम उठाती है। एक बेसहारा औरत को इंसाफ मिलता है या प्रशासन अवैधानिक लोगों के साथ मिलकर पीड़ित परिवार को तंगोतबाह करती है । ऐ यक्ष प्रश्न गांववासियों में चर्चा का विषय बना हुआ है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा उजैन्त कुमार की रिपोर्ट प्रकाशित ।

Published by Rajesh kumar verma 

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित