विभिन्न मांगों को लेकर अभाविप ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र

विभिन्न मांगों को लेकर अभाविप  ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र

कटिहार से विनोद कुमार की रिपोर्ट

                                   मुख्यमंत्री के नाम जारी पत्र

कटिहार,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 13 जून,2020 ) । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग  संयोजक सौरव यादव के नेतृत्व में  प्रतिनिधि मंडल ने  छात्रों के विभिन्न समस्याओं के सामाधान हेतु विधान पार्षद अशोक अग्रवाल एवं विधायक तारकेश्वर प्रसाद के द्वारा  मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा । उन्होंने लिखा कि माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा(एसटीइटी)  परिणाम को गलत तरीके से रद्द करने पर पुनर्विचार करते हुए परिणाम को प्रकाशित करने का आदेश दिया जाए। बी.एस.ई.बी. के तानाशाह बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर को अभिलंब हटाया जाए । वर्तमान परिस्थिति में आर्थिक तंगी को देखते हुए छात्रों के मकान किराया (रूम रेंट) माफ करने का आदेश दिया जाए।और इस कार्रवाई के उपरांत मकान मालिकों को क्षतिपूर्ति का भुगतान सरकार स्वयं करें। निजी शिक्षण संस्थानों के शिक्षण शुल्क को माफ करने का आदेश देते हुए शिक्षण संस्थानों की क्षतिपूर्ति राशि का सरकार स्वयं भुगतान करें। मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत  हजारों छात्राओं का लंबित 25,000 का भुगतान शीघ्र किया जाए। इत्यादि मांगों को लेकर अभाविप कार्यकर्ताओं ने विधान पार्षद अशोक अग्रवाल तथा विधायक तारकेश्वर प्रसाद को प्रार्थना पत्र दिया और उन्हें स्थानीय छात्रों के समस्याओं से भी  अवगत कराया ।

समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा बिनोद कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट प्रकाशित ।

Published by Rajesh kumar verma

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित