ना झुके हैँ और ना हम झुकने देंगे ,

               ना झुके हैँ और ना हम झुकने देंगे  , 

Pramod kumar sinha

Begusarai,Bihar

बेगूसराय, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 19 जून,2020 ) । 

ना झुके हैँ और ना हम झुकने देंगे,

ना झुके हैँ और ना हम झुकने देंगे  , 
सैनिकों के हौसले पस्त ना होने देंगे , 
बलिदान का बदला हम लेके रहेंगे  , 
शहीदों का खून व्यर्थ ना जाने देंगे  , 
ना झुके हैँ............. ।
खून का एक एक कतरा जब बोलेगा  , 
लेह और लद्दाख भी इतिहास खोलेगा , शहीदों का होगा शत शत नमन जब , 
उत्सर्ग कहानी हर जुबां से वे सुनेंगे  , ना झुके हैँ.........! 
सौर्य की गाथा का इतहास अमर होगा , 
स्वर्ण अक्षरों में अंकित हर खबर होगा , आने बाली पीढ़ी पढेगी उनकी जज्बा , 
कानों से उनकी गुंजित गान वे सुनेंगे  , ना झुके हैँ......! 
शौर्य और पराक्रम सबों से होता नहीं  , 
तिरंगे में लिपट आना बुते की बात नहीं 
जान सभी का एक दिन जाना ही है   , 
उत्सर्ग उत्तम है जो देश के लिये मरेंगे  , 
ना झुके हैँ.......।

समस्तीपुर बिहार से प्रमोद कुमार सिन्हा की रचना राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित ।

Published by Rajesh kumar verma

Comments