आभासी रैली नहीं रोजगार दें सरकार- सुरेन्द्र

       आभासी रैली नहीं रोजगार दें सरकार- सुरेन्द्र


         विश्वासघात और धिक्कार दिवस पर माले का धरना



              तमाम जरूरतमंदों को राशनकार्ड और 

                मनरेगा में काम मिले- जीतेंद्र सहनी

समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट 

ताजपुर/समस्तीपुर ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 7 जून, 2020 ) । कोरोना संकट के दौर में लगातार मजदूरों, महिलाओं एवं बच्चे की मौत से मची हाहाकार से सबक लेकर कोरोना से बचाव के बेहतर उपाय करने के बजाय अमित शाह के वर्चुअल रैली के खिलाफ वामदलों के आह्वान पर विश्वासघात और धिक्कार दिवस पर रविवार को भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने प्रखंड के सिरसिया में धरना दिया। इस दौरान माले कार्यकर्ताओं द्वारा अपने- अपने हाथों में मांगों से संबंधित नारे लिखे तख्तियां लेकर सरकार विरोधी नारे लगा रहे थे ।
 मौके पर आहूत सभा की अध्यक्षता जीतेंद्र सहनी ने किया. बतौर मुख्य वक्ता सभा को संबोधित करते हुए  प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि जब कोरोना का संक्रमण कम था तो सरकार लाॅकडाउन लगा दी और जब इसका प्रसार बढ़ने लगा तो अनलाक घोषित कर दी। जहाँ एक ओर चीन बुहान में ही कोरोना को रोक लिया वहीं सरकारी सुझबुझ, कमजोर मेडिकल व्यवस्था के कारण कोरोना धीरे- धीरे संपूर्ण भारत में फैल गया । देश बर्बादी के कागार पर है. इसे बचाने की सख्त जरूरत है लेकिन गृहमंत्री अमित शाह को चुनाव दिख रहा है । चुनाव जीतने के लिए वर्चुअल रैली किया जा रहा है. इसके खिलाफ भाकपा माले कोरोना से बचाव के ठोस उपाय, रोजगार, जरूरतमंदों को राशि, राशन, किसानों एवं समूहों से लिए गये महिलाओं का कर्ज माफ, क्वारंटीन सेंटरों को चालू रखने, मृतकों के परिजनों को 20-20 लाख रुपये देने, मजदूरों को काम आदि देने की मांग की। मौके पर संजय पासवान, फूलो देवी, शांति देवी, लढ़िया देवी, में पासवान, रंजीत साह, मनोज साह, राजेश कुमार, राजा कुमार आदि उपस्थित थे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित।  published by Rajesh Kumar verma 

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित