सिंगरौली जिले में दिखा तेंदुआ, लोगो मे हड़कंप छाया दहशत
सिंगरौली जिले में दिखा तेंदुआ, लोगो मे हड़कंप छाया दहशत
सिंगरौली मध्यप्रदेश की रिपोर्ट उत्ततरप्रदेश ब्यूरो डॉक्टर केशव आचार्य गोस्वामी National head all India Report
सिंगरौली, मध्यप्रदेश ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 01 जून,2020 )। सिंगरौली जिले के सरई बैढ़न रोड में, दिखा तेंदुआ आस पास के ग्रामीणों में छाया दहशत, तेंदुआ दिखने के बाद आने जाने वाले राहगीरों के पसीने छूटने लगें हैं तो वहीं मौत का खौफ छाया हुआ है । तेंदुए की खबर सुनकर क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है ।बताया जा रहा कि अमिलिया घाटी के आस पास तेंदुआ के छिपे होने की खबर है, एसडीओ फारेस्ट लाल सुधाकर सिंह के अनुसार, तेंदुआ होने का शक, वहीं एसडीओ ने बताया कि मौके पर भेजी गई है फारेस्ट विभाग की टीम, बैढ़न से सरई होते हुए सीधी जाने वाले राहगीरों में काफी भय का माहौल बना हुआ है । फिलहाल फारेस्ट विभाग की टीम उक्त स्थान पर पहुंच गई है जहां तेंदुए की तलाश जारी है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा डॉ० केशव आचार्य गोस्वामी की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Rajesh kumar verma
Comments