दो करोड़ पचास लाख छियासठ हजार राशि का तीन मंजिल कृषि भवन का रिमोट द्वारा कृषि मंत्री प्रेमकुमार ने किया शिलान्यास
दो करोड़ पचास लाख छियासठ हजार राशि का तीन मंजिल कृषि भवन का रिमोट द्वारा कृषि मंत्री प्रेमकुमार ने किया शिलान्यास
शशिभूषण कर्ण की रिपोर्ट
वारिसनगर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 14 जून,2020 ) । दो करोड़ पचास लाख छियासठ हजार राशि का तीन मंजिल कृषि भवन का रिमोट द्वारा कृषि मंत्री प्रेमकुमार ने किया शिलान्यास । मिली जानकारी के मुुुताबिक वारिसनगर क्षेत्र के बाजार समिति प्रांगण में तीन मंजिल कृषि भवन जिसका प्राकलन राशि , 02करोड़ 50लाख 66हजार रुपये है । उसका केन्द्रीय कृषि मंत्री प्रेमकुमार ने रिमोट द्वारा किया शिलान्यास। वहीं शिलान्यास स्थल पर सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री महेश्ववर हजारी के साथ हीं जिला जदयू अध्यक्ष अश्वमेध देवी, लक्ष्मी सिंह, रणबीर कुमार, समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौके पर मौजूद थे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा शशिभूषण कर्ण की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Rajesh kumar verma
Comments