दिल्ली दंगा के आरोपी भाजपा नेताओं को छूट और विरोधियों को जेल नहीं चलेगा- मेराज आलम
दिल्ली दंगा के आरोपी भाजपा नेताओं को छूट और विरोधियों को जेल नहीं चलेगा- मेराज आलम
नागरिकता कानून के कार्यकर्ताओं को जेल भेजने के खिलाफ सब याद रखा जाएगा प्रदर्शन
समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट
सरायरंजन/समस्तीपुर, बिहार 03 जून 2020 ) ! नागरिकता संशोधन कानून के आंदोलनकारियों को मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने के खिलाफ बुधवार को देशव्यापी कार्यक्रम के तहत समस्तीपुर जिला के सरायरंजन प्रखंड के बरबट्टा पंचायत के सुगापाकर गांव में सब याद रखा जाएगा प्रदर्शन किया गया । इस दौरान आहूत सभा की अध्यक्षता युवा समाजसेवी मेराज आलम ने किया. सभा को संबोधित मो० गुलाब, सुधीर कुमार, मो० तौकीर, नंदू कुमार मो० फूल, जिशान आलम, मो हिरा, मो० वसीत आदि समेत कई आइसा- इनौस के कार्यकर्ता भी उपस्थित थे। मौके पर कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने हाथों में मांगों से संबंधित नारे लिखे तख्तियां लेकर बदले की भावना से कारबाई करने वाली मोदी सरकार के विरूद्ध नारेबाजी कर रहे थे. बतौर अध्यक्ष सभा को संबोधित करते हुए युवा नेता मेराज आलम ने कहा कि दिल्ली दंगा के मास्टरमाइंड कपिल मिश्रा खुल्लमखुला घूम रहा है । सरकार आमजनों को कोरोना से लड़ने की अपील कर रही है और इसके आड़ में खुद आंदोलनकारियों को निशाना बना रही है. लगातार धार्मिक उन्माद फैलाने वाले की कोशिश में लगे अनुराग ठाकुर छुट्टा घूम रहा है लेकिन सीएए, एनआरसी, एनपीआर आंदोलन के तमाम कार्यकर्ताओं को देशभर में चुन- चुनकर उन पर एफआईआर दर्ज किया जा रहा है और गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. यह सरकार की दोमुंहा नीति है. सरकार अपनी दोमुहां नीति से बाज आएं नहीं तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित । Published by Rajesh kumar verma
Comments