समस्तीपुर जिले के चप्पे-चप्पे पर हैं पुलिस की पैनी नजर एसपी विकास वर्मन

समस्तीपुर जिले के चप्पे-चप्पे पर हैं पुलिस की पैनी नजर एसपी विकास वर्मन

 पुलिस के हत्थे चढ़े पांच अंतर जिला सुपारी किलर

 लिया था प्रॉपर्टी डीलर की हत्या का कॉन्ट्रैक्ट

जगह व आदमी की रेकी कर चुके थे 

पुलिस की सक्रियता के कारण नहीं दे पाए घटना को अंजाम

विधि संवाददाता रविशंकर चौधरी अधिवक्ता समस्तीपुर

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 06 जून,2020 ) ।पुलिस के हत्थे चढ़े पांच अंतर जिला सुपारी किलर लिया था प्रॉपर्टी डीलर की हत्या का कॉन्ट्रैक्ट की जगह व आदमी की रेकी कर चुके थे ।पुलिस की सक्रियता के कारण नहीं दे पाए घटना को अंजाम । समस्तीपुर जिले के चप्पे-चप्पे पर हैं पुलिस की पैनी  नजर एसपी विकास वर्मन । मिली जानकारी के अनुसार समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक विकास वर्मन के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर प्रीतिश कुमार के नेतृत्व में मुसरीघरारी थाना अध्यक्ष एवं मुफस्सिल थाना अध्यक्ष विक्रम आचार्य के द्वारा मुफस्सिल थाना साड़ी थाना के सीमा पर विश्वकर्मा चौक से आगे दिल्ली हाट के पास संयुक्त रूप से चलाए गए वाहन चेकिंग अभियान में जिले के एक प्रॉपर्टी डीलर की हत्या के इरादे से आए पांच सुपारी किलर अपराधी को गिरफ्तार किया गया है इस बाबत जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि करीब 11:30 बजे पूर्वाहन से मुसरीघरारी चौक की तरफ से दो बाइक तेजी से आ रहे थे जिससे वाहन चेकिंग कर रहे पुलिस पदाधिकारी एवं बल द्वारा रुकने का इशारा किया गया तो दोनों बाइक के चालक गाड़ी को घुमा कर भागना चाहे जिससे वहां उपस्थित पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल के सहयोग से तथा स्थानीय लोगों के सहयोग से पकड़ लिया गया पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम अमरजीत कुमार उर्फ गोविंदा पिता जितेंद्र शर्मा गर्दन या चौक खंडवा थाना सदर जिला वैशाली निवासी शांति कुमार उर्फ राम लाल उर्फ राजा पिता धर्मेंद्र राय ग्राम बस्ती थाना चेहरा कला जिला वैशाली रोहित कुमार उर्फ गोलू पिता बिरेंद्र वीरपुर सी धारा थाना महुआ जिला वैशाली राहुल कुमार पिता जयराम सिंघाड़ा बुजुर्ग थाना महुआ जिला वैशाली एवं शत्रुघन कुमार पिता सीताराम राय दाउदनगर थाना नगर जिला वैशाली बताया है गिरफ्तार अपराधी से विस्तृत पूछताछ की जा रही है यह अंतर जिला सुपारी किलर अपराधी है जो सुपारी किलर के रूप में कार्य करता है इस गैंग का सरगना कोलकाता से ऑपरेट कर रहा था जो वैशाली जिला का निवासी है इस घटना को अंजाम देने के लिए 1000000 रुपए में कॉन्ट्रैक्ट लिया गया था जिसमें छह लाख  शूटर को मिलना था पुलिस की सक्रियता के कारण एक व्यक्ति की हत्या होने से बचाया  जाना संभव हो पाया तलाशी के क्रम में पकड़ाए गए सुपारी किलर के पास से दो मोटरसाइकिल दो देसी पिस्तौल एक रिवाल्वर 14 जिंदा कारतूस एवं 5 मोबाइल बरामद हुआ है पूछताछ के क्रम में अपराधी ने बताया कि वे लोग पैसा लेकर समस्तीपुर के एक जमीन कारोबारी की हत्या करने के लिए आए हुए थे पूर्व में यह सभी हत्या करने वाली जगह एवं आदमी का रेकी कर लिए थे । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा रविशंकर चौधरी अधिवक्ता की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Rajesh kumar verma

Comments