आम तोड़ने के विवाद में पति-पत्नी को पड़ोसी ने किया मारपीट कर घायल

आम तोड़ने के विवाद में पति-पत्नी को पड़ोसी ने किया मारपीट कर घायल

                                  मारपीट में घायल चन्द्रेश्वरी शर्मा

सहरसा ब्यूरो बलराम कुमार शर्मा की रिर्पोट

सहरसा, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 03 जून,2020 ) । सहरसा ज़िला के सिमरी-बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के बलवा ओपी क्षेत्र के मझआ गाँव वार्ड नंबर-02, मेंं आम तोड़ने के विवाद में पति-पत्नी को पड़ोसी मनन शर्मा उर्फ मनोज शर्मा, जयप्रकाश शर्मा, जवाहर शर्मा, अभिषेक शर्मा, गीला देवी समेत अन्य व्यक्तियों ने पड़ोसी चंदेश्वरी शर्मा और उसकी पत्नी को मारकर किया गम्भीर ।वही घायल चंदेश्वरी शर्मा बताते है,की मैं अपने घर मे था । किसी के द्वारा सूचना दिया गया कि आपके बागवान में आम के वृक्ष से आम तोड़ रहे है, आपके पड़ोसी मनन शर्मा,जयप्रकश शर्मा,जवाहर शर्मा, अभिषेक शर्मा सहित उसकी पत्नी गिला देवी तो वहाँ गया मना करने पर तो उनलोगों ने पहले से प्लानिंग करके लाठी, डंडे, फरसे सहित अन्य हरवो हथियार के साथ हमको और हमारी पत्नी को घेरकर जान से मारने की नीयत से मारपीट करना शुरू कर दिया। वहींं जब हमको ओर हमारी पत्नी को मारकर अधमरा कर दिया तब वह सब वहाँ से भाग गया । समाज के लोगो के द्वारा खून बहते देखकर बलवा ओपी ले गए । जहाँ बलवा ओपी थाना के द्वारा हम दोनों पति-पत्नी को बेहतर इलाज के लिए सहरसा सदर असपताल भेज दिया गया।जहाँ हमारी पत्नी की दाए साइड की हाथ टूट गई,और अभी भी होश नही आ रहा मुझे। वहीं पुलिस ने कांंड दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है । उपरोक्त जानकारी अस्पताल परिसर में हमारे संवाददाता को घायल चंदेश्वरी शर्मा, गिरजा देवी, चंदेश्वरी शर्मा की पत्नी ने दी । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा बलराम कुमार की रिपोर्ट प्रकाशित ।

Published by Rajesh kumar verma

Comments